बस्ती: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र. के जिला अध्यक्ष मस्तराम वर्मा के नेतृत्व में परिषद पदाधिकारियोें के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सदर विधायक दयाराम चौधरी के माध्यम से बस्ती दौरे पर आये मुख्यमंत्री को 4 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। विधायक दयाराम चौधरी ने अपने आवास पर ज्ञापन लेते हुये प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बस्ती मण्डल मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज में न्यूरो एवं हृदयरोग विशेषज्ञों को तैनात किये जाने, कर्मचारियों के लिये नये राजकीय आवासों का निर्माण किये जाने, पुराने भवनों के मरम्मत किये जाने, विकास प्राधिकरण के कार्यों को पारदर्शी बनाकर उत्पीड़न बंद कराये जाने, सुविधा उपलब्ध कराने आदि की मांग शामिल है।
इसे भी पढ़ें: कार चालक ने ट्रैफिक सिपाही का किया अपहरण
ज्ञापन सौपने वालों परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल, मंत्री तौलू प्रसाद, मनोज कुमार, अर्जुन चौधरी, अजय आर्य, मनीष यादव, राजेश कुमार, अशोक श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें: बिछुड़ों को मिलाना पुनीत कार्य