Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: नए साल का जश्न हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन जब यह बॉलीवुड सेलेब्स की बात हो तो सोशल मीडिया पर वह हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बन जाते हैं। इस बार सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल ने नए साल का जश्न ऑस्ट्रेलिया में मनाया, लेकिन उनके इस सेलिब्रेशन ने उन्हें विवादों में घसीट लिया।

सोनाक्षी और जहीर ने नए साल के मौके पर ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर खुशी मनाते हुए एक प्यारा वीडियो साझा किया। वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पल बिता रहे थे, जबकि बैकग्राउंड में जोर-जोर से पटाखे फूट रहे थे। यही बात सोनाक्षी के फैंस को पसंद नहीं आई और वे सोशल मीडिया पर उनपर जमकर भड़के। फैंस ने सोनाक्षी को पाखंडी और दोगला कहते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal

दरअसल, पिछले साल दिवाली के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सभी से अपील की थी कि वे पटाखे न जलाएं। उन्होंने लिखा था, “हवा इतनी खराब हो चुकी है। मैं उन लोगों से पूछना चाहती हूं जो पटाखे फोड़ रहे हैं, क्या आप लोग पागल हो?” इस पोस्ट को लेकर सोनाक्षी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया था, लेकिन नए साल पर उसी तरह के पटाखों की आवाजें सुनने के बाद फैंस को यह बात सही नहीं लगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनाक्षी की इस पुरानी पोस्ट को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग उनकी दोगली नीति पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दिवाली पर पटाखे फोड़ने से दिक्कत थी, लेकिन अब खुद पटाखे फूटते हुए ठीक लग रहे हैं?” वहीं एक और यूजर ने कहा, “आप दूसरे देश में आतिशबाजी का आनंद ले सकती हैं, लेकिन भारत में इसे लेकर इतनी घबराहट क्यों?” एक और कमेंट में लिखा गया, “सोनाक्षी सिन्हा अब तक की सबसे बड़ी पाखंडी हैं।” हालांकि, कुछ फैंस ने सोनाक्षी का समर्थन भी किया और कहा कि उन्हें ये पटाखे जलते हुए नहीं दिखे हैं, तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

इस विवाद के बावजूद सोनाक्षी अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर बेहद खुश हैं। 23 जून 2024 को जहीर इकबाल से शादी करने के बाद से ही वे अपनी व्यक्तिगत जिंदगी को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं। दोनों अक्सर अपनी वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

बात करें सोनाक्षी और जहीर की शादी की, तो उन्होंने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच एक कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद से दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हो गया है। अब देखना होगा कि क्या सोनाक्षी इस ट्रोलिंग पर कोई प्रतिक्रिया देती हैं या फिर इसे अनदेखा कर आगे बढ़ जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Sonakshi की Dahaad से खुलेगी सीरियल किलर की पोल

इसे भी पढ़ें: सुरभि ने हॉट फोटोशूट से सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Spread the news