बस्ती: सोमवार को बनकटी विकास खण्ड के बीआरसी पर सेवा निवृत्त 115 शिक्षकों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने सेवा निवृत्त शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि समाज में शिक्षकों की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती। गुरु का स्थान सर्वोच्च है, सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका ज्ञान निश्चित रूप से समाज के के काम आयेगा। विशिष्ट अतिथि विधायक रवि सोनकर ने कहा कि शिक्षक की भूमिका का संसार में कोई दूसरा विकल्प नहीं है इसीलिये गुरु को ईश्वर से सर्वोच्च स्थान दिया गया है। सेवा निवृत्ति के बाद शिक्षकगण निश्चित रूप से बेहतर समाज की रचना में अपना योगदान करते रहेंगे।
प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने सेवा निवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने अच्छी पहल किया है। इसी प्रकार से सभी बीआरसी केन्द्रों पर सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। सेवानिवृत्ति शिक्षक हमारी विरासत हैं। जितना संभव होगा संघ उनके हितों के लिये संघर्ष जारी रखेगा। आयोजक बनकटी के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि सेवा निवृत्त शिक्षकों को सम्मानित कर हम स्वयं सम्मानित हो रहे हैं, कोराना काल के कारण कार्यक्रम में विलम्ब हुआ। सेवा निवृत्त शिक्षकों के समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के स्तर पर कराया जायेगा।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अल्पना यादव ने कहा कि सम्मान से साहस बढता है, शिक्षक समाज निर्माण के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं। बनकटी के प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ने कहा कि शिक्षक के भूमिका की तुलना नहीं हो सकती, वह शव्दों से परे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक समाज की वह नींव है जिनसे देश निर्माण की दिशा तय होती है। शिक्षकों की भूमिका आखिरी सांस तक बनी रहती है। संचालन अतुल कृष्ण राज ने किया।
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार तोड़ेगी अपना ही रिकॉर्ड
कार्यक्रम को मोहम्मद इकबाल, राघवेन्द्र सिंह, विष्णुदत्त शुक्ल, डा. अनिल कुमार मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, मारूफ खान, रविचन्द्र पाण्डेय, रामचन्द्र शुक्ल, राघवेन्द्र उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, राम अछैवर चौधरी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें आदित्यनाथ तिवारी को बनकटी ब्लाक का उपाध्यक्ष और रवि प्रकाश शुक्ल को संयुक्त मंत्री का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि प्रताप सिंह, धु्रव नारायण दूबे, मंजेश राजभर, चन्द्रशेखर शर्मा, रामरेखा चौधरी, रूक्मिणी वर्मा, मोनिका दास, राम पराग चौधरी, रामजी चतुर्वेदी, अवनीश चौरसिया, महेन्द्र सिंह, सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, कृष्ण कुमार अशोक कुमार मौर्य, खुशबू, अनुपम मिश्र, अनिल कुमार, हरिनाथ उपाध्याय, विनय शंकर पाण्डेय, ऋषभ कुमार मिश्र, अंकिता सिंह, सौरभ सिंह, सुमन श्रीवास्तव, विजय कुमारी, अभिषेक सिंह, धर्मेन्द्र उपाध्याय, अर्जुन प्रसाद शुक्ल, रामनारायण उपाध्याय, अरविन्द यादव, लालजी पाठक, राघव प्रसाद चौबे, आशा त्रिपाठी, नीलम, खातून, विजय लक्ष्मी, अशोक मौर्य, वृजेश गुप्ता, उमा पाण्डेय, हरेन्द्र यादव, जाकिरा खातून, घनश्याम यादव, अजय पाल सूर्यबंशी के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: जीत का स्वाद चखने की तैयारी में प्रियंका, किया बड़ा एलान