Newschuski Digital Desk:भुज एयरबेस पर विजयदशमी और शस्त्र पूजा के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक इलाके में कोई भी हिमाकत की, तो उसे ऐसा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
राजनाथ सिंह ने बताया कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत के डिफेंस सिस्टम को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेनाओं ने उसे करारा जवाब देते हुए पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह उजागर कर दिया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत जब चाहे, जहां चाहे और जैसे चाहे पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा सकता है।
संयम का परिचय, आतंकवाद पर फोकस
रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत ने अपनी शक्ति के बावजूद संयम दिखाया, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य पाकिस्तान से जंग छेड़ना नहीं, बल्कि आतंकवाद को खत्म करना था। उन्होंने कहा, “हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के सभी लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किए हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।”
सर क्रीक विवाद और पाकिस्तान की नीयत
राजनाथ सिंह ने कहा कि 78 साल बाद भी पाकिस्तान सर क्रीक इलाके में सीमा विवाद को हवा देता रहता है। भारत ने कई बार बातचीत से समाधान की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की नीयत साफ नहीं है। हाल ही में पाकिस्तान ने इस इलाके में अपना मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, जिससे उसकी मंशा स्पष्ट होती है।
सेना और मनोबल पर भरोसा
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और बीएसएफ सीमाओं की रक्षा में पूरी तरह मुस्तैद हैं। महात्मा गांधी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे बापू ने केवल मनोबल की ताकत से ब्रिटिश साम्राज्य को घुटनों पर ला दिया था, वैसे ही भारतीय सैनिकों के पास शस्त्र और मनोबल दोनों हैं, जिनके आगे कोई चुनौती टिक नहीं सकती।
इसे भी पढ़ें: बच्चों ने प्रतियोगिता जरिए गांधी के आदर्शों को समझा
शस्त्र पूजा और सैनिकों को बधाई
शस्त्र पूजा के अवसर पर राजनाथ सिंह ने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि वे हमारे सैनिकों को साहस और शक्ति दें। उन्होंने कहा, “थल सेना, वायु सेना और नौसेना हमारी शक्ति के तीन स्तंभ हैं। संयुक्त रूप से काम करने पर हम हर चुनौती का सामना कर सकते हैं।” साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर वीर जवानों और अधिकारियों को बधाई दी।
इसे भी पढ़ें: Elon Musk500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बने