Azamgarh news: उत्तर प्रदेश की राजनीति में पोस्टर वार कोई नई बात नहीं है, और एक बार फिर आजमगढ़ इसकी चर्चा का केंद्र बन गया है। इस बार आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यालय के पास एक ऐसा पोस्टर लगा है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है ग्राम सभा डुगडुगवां के लोगों को सांसद-विधायक की तलाश।
दशहरे का मेला देखने शहर आए लोग जब मेले की ओर बढ़ रहे थे, तो सपा कार्यालय के ठीक पास लगे इस होर्डिंग को देखकर हैरान रह गए। ज़ाहिर है, इस पोस्टर को लेकर अब पूरे ज़िले में चर्चाओं का बाजार गरम है। आपको बता दें कि आजमगढ़ संसदीय सीट से इस समय धर्मेंद्र यादव (समाजवादी पार्टी) सांसद हैं और जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर भी सपा का ही कब्ज़ा है। सपा कार्यालय के ठीक पास ये होर्डिंग्स डुगडुगवां गांव के ग्रामीणों की तरफ से लगाए गए हैं। होर्डिंग में गांव की समस्याओं से संबंधित तस्वीरें भी मौजूद हैं, जो बताती हैं कि ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधियों से कितने परेशान हैं।
पहले भी लग चुके हैं लापता के पोस्टर
यह पहली बार नहीं है जब आजमगढ़ में इस तरह के लापता वाले पोस्टर लगे हों। जब मुलायम सिंह यादव यहाँ से सांसद चुने गए थे, तब भी इसी तरह के स्लोगन वाले पोस्टर लगाए गए थे। अब ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को उजागर करने के लिए एक बार फिर इसी तरीके का सहारा लिया है।
इसे भी पढ़ें: राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
बीजेपी का वार, सपा करती है दिखावे की राजनीति
इस मामले पर बीजेपी ने तुरंत सपा पर हमला बोल दिया है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयनाथ सिंह ने कहा, जब हिंदुओं का त्यौहार होता है, तो सांसद का कोई पता नहीं होता। वह अन्य त्योहारों में टोपी पहनकर बधाई देते नज़र आते हैं। उन्होंने कहा कि लोग जो जगह-जगह उनके लापता होने के पोस्टर लगा रहे हैं, यह उसी का परिणाम है। उनका सीधा आरोप है कि सपा दिखावे की राजनीति करती है, जबकि भाजपा विकास की बात करती है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों ने प्रतियोगिता के जरिए गांधी के आदर्शों को समझा