प्रयागराज: अस्मिता खेलो इंडिया खो-खो लीग जिसका आयोजन जबलपुर में 5 से 7 दिसंबर, 2024 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश खो-खो टीम भी प्रतिभाग कर रही है और इस टीम में प्रयागराज जनपद की दो खिलाड़ी सुरुचि कुमारी (द्वारिकाप्रसाद गर्ल्स इंटर कॉलेज) एवं मान्या जायसवाल (विद्यावती दरबारी बालिका इंटर कॉलेज) का चयन हुआ है।

ये दोनों खिलाड़ी भानु प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी, हिम्मतगंज में खो-खो खेल की बारीकियां सीखने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। खिलाड़ियों के चयन पर एमेच्योर खो-खो संघ के सचिव अरुण प्रताप सिंह, राधेश्याम मौर्य, रंजीत चौरसिया, अंकित कनौजिया एवं संगठन के अन्य सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसे भी पढ़ें: प्रमोद भार्गव को नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान

इसे भी पढ़ें:पन्द्रह दिनों से बाधित है बिजली आपूर्ति, वसूली में व्यस्त हैं ऊर्जा मंत्री

Spread the news