Prayagraj News: शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की प्रेरणा एवं आशीर्वचन से मां गंगा दशहरा उत्सव पर्व को प्राचीन शंकर घाट पर मां गंगा के अवतरण एवं बाबा गंगेश्वर महादेव के प्राकृतिक दिवस को सामूहिक रूप से बड़े धूमधाम के साथ संपन्न किया गया। सर्वप्रथम बाबा गंगेश्वर महादेव का रात्रि गंगा दशहरा उत्सव अभियान के अगुआ जलयोद्धा आर्य शेखर की अगुवाई में वरिष्ठ आचार्य पंडित श्रवण शास्त्री एवं सहयोगियों के द्वारा बड़े विधि विधान से संपन्न किया गया।
इसके उपरांत प्रयागराज में मां गंगा की आरती के जनक हनुमान प्रसाद चौरसिया के संयोजन में एवं शंकराचार्य के प्रतिनिधि पंडित राम सजीवन शुक्ला के आतिथ्य एवं अध्यक्षता में मां गंगा की सामूहिक आरती एवं दुग्ध अभिषेक एवं दीपदान का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से तमाम जयकारों के बीच मां गंगा तट एक अद्भुत नजारा प्रस्तुत कर रहा था। इसके बाद सामूहिक रूप से दीपोत्सव कर मां गंगा के तट एवं प्राचीन शंकर घाट बाबा गंगेश्वर धाम को दीपों की हजारों श्रृंखलाओं से सजा दिया गया।
इसी के साथ देश की उभरती कलाकार एवं भजन गायिका सुश्री सेजल ठाकुर की भजन संध्या से देर रात तक मां गंगा तट लोग आह्लादित एवं आनंदित हो इस छोटी सी बिटिया के उत्साहवर्धन में देर रात तक डटे रहे। वहीं लोक गायक सुनील सिंह दीवाना की प्रस्तुति भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। मां गंगा तट आस्था एवं गंगा भक्ति की ऐसी बयार बही कि प्रकृति भी रह-रह कर उपस्थित लोगों का अभिनंदन करती रही। इस पावन अवसर पर शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर के आशीर्वचन स्वरूप उनके द्वारा प्राप्त पट्टीका एवं शंकराचार्य डायरी के माध्यम से लगभग 151 लोगों का अभिनंदन कर उन्हें प्राचीन शंकर घाट पुनर्जागरण अभियान में सहभागी भूमिका हेतु सम्मानित किया गया। वहीं उत्सव पर्व में उत्साह बढ़ाने हेतु शिवकुटी के लोकप्रिय पार्षद कमलेश तिवारी एवं गोविंदपुर के लोकप्रिय पार्षद मुन्ना शुक्ला की विशेष उपस्थिति रही।
इसे भी पढ़ें: योगेश तिवारी के शौर्य को मिला सम्मान
सम्मान की भूमिका में मुख्य रूप से आरती समिति के सभी सहयोगी एवं पदाधिकारी, शिक्षक अनिल पांडे, दिव्यांगों के मसीहा कहे जाने वाले नारायण यादव, माधव सिंह यादव, राजेश श्रीवास्तव, रामा शंकर शुक्ला, सुशील यादव, अतुल मिश्रा, सुरेंद्र पांडे, वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश शुक्ला, गोविंदपुर के पार्षद मुन्ना शुक्ला एवं शिवकुटी के सम्मानित पार्षद कमलेश तिवारी सहित 51 मातृशक्ति एवं लगभग सैकड़ों ऊर्जा शक्तियों का सामूहिक रूप से अभिनंदन एवं सम्मान का कार्यक्रम पंडित राम सजीवन शुक्ला एवं मां बकुलाही सपूत डॉ. समाज शेखर की अगुवाई में संपन्न किया गया। आज के उत्सव पर्व में हर-हर गंगे, जय-जय गंगे। राष्ट्र नदी मां गंगा को, प्रोटोकॉल दो प्रोटोकॉल्स दो। बाबा गंगेश्वर महादेव की जय। गंगा रक्षा, भारत रक्षा आदि तमाम नारों से मां गंगा का तट गुंजायमान रहा। अंत में जल योद्धा आर्य शेखर की अगुवाई में मां गंगा तट सामूहिक रूप से संकल्प लेते हुए राप्ती नदी मां गंगा को प्रोटोकॉल देने की आवाज एवं गुहार लगी।
इसे भी पढ़ें: ब्रह्माकुमारी विश्वनाथ की ओर से प्रदर्शनी एवं रैली कर लोगों को किया गया जागरूक