Pratapgarh: दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को दीवानी न्यायालय के सभागार में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष, महामंत्री समेत 18 सदस्यीय कार्यकारिणी ने शपथ ली और संस्था के प्रति निष्ठा एवं लगन से कार्य करने हेतु कर्मचारियों को प्रेरित करने व कर्मचारी हित में काम करने का संकल्प लिया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संघ के मण्डल अध्यक्ष कमलेश सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंटर नाजिर मोहम्मद अली, इन्द्रजीत सिंह, राजेश त्रिपाठी व सुमिरन त्रिपाठी शामिल रहे। इस मौके पर संघ के लोगों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित कर्मचारियों अध्यक्ष बृजेंद्र धर पिंटू दूबे, महामंत्री अरुण सिंह, वारिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पांडेय, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, संदीप सिंह, रमाशंकर द्विवेदी, संयुक्त सचिव अभिनव सिंह, संगठन सचिव विजय कुमार, राघवेंद्र यादव, आडिटर सुनील पांडेय, कोषाध्यक्ष राकेश मिश्र, सांस्कृतिक सचिव पुत्तन, प्रचार सचिव मनीष त्रिपाठी, अकबर अली, राहुल कोरी, क्रीड़ा सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मोहित मिश्र व नितिन त्रिपाठी सहित 18 कार्यकारिणी पदाधिकारियों को संघ के मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसे भी पढ़ें: साथी नेताओं पर दर्ज मुकदमे के विरोध में अधिवक्ताओं में आक्रोश
इस मौके पर मौजूद अतिथियों ने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा जाताया कि संगठन के प्रति निष्ठा से काम करते हुए समस्त न्यायिक कर्मचारियों को एक सूत्र पिरोकर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन कर मिन्नत उल्ला सुहैल ने कहा कि यदि संस्था जीवित रहेगी तो संगठन और कर्मचारी दोनों जीवित रहेंगे। इसलिए सभी संस्था के प्रति अपने दायित्वों का बाखूबी निर्वाहन करें। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष बृजेंद्र धर पिंटू दुबे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वर्तमान जनपद न्यायाधीश की प्रसंशा करते हुए कहा कि यदि किसी ने कर्मचारियों के विषय में कभी सोचा तो वह 2006 में कार्यरत रहें जनपद न्यायाधीश या वर्तमान के जनपद न्यायाधीश ने इसके बीच कर्मचारी के विषय में किसी ने सोचने या विचार करने का सोचा नहीं। इस मौके पर संतोष सिंह, आशीष सिंह, राहुल, रजनीश मिश्र, सुशील यादव, आकाश, जितेंद्र मिश्र, वेद प्रकाश, अभिनव सिंह, सुनील पाण्डेय, शशि तिवारी, सुनील, मुकेश, दीक्षा, प्रतिष्ठा, श्रषभ शाहू, लोकबंधु, पवन, दिवाकर, राजनारायण, सत्येंद्र, सहित आदि दीवानी न्यायालय के कर्मचारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें:अतीक अहमद के करीबी पूर्व विधायक से पुलिस ने की पूछताछ