Payal Gaming AI Fake Video: इन दिनों सोशल मीडिया किसके नाम से कब विवाद शुरू हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इस बार चर्चा में हैं मशहूर गेमिंग क्रिएटर पायल धारे, जिन्हें यूट्यूब पर ‘पायल गेमिंग’ के नाम से जाना जाता है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की पायल जैसी दिख रही है। हालाँकि, इस वीडियो को लेकर सवाल उठ रहे हैं और ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और इसे एआई टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है।

पायल के फैंस इस मामले में उनकी रक्षा के लिए सामने आए हैं। उनका कहना है कि वायरल वीडियो में किसी भी एंगल से पायल नहीं दिख रही हैं और इस तरह की अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए। इस विवाद के साथ ही पायल के प्रेम जीवन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनके साथ दिखने वाले शख्स कौन हैं।

payal gaming fake ai deepfake

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्व सिंह पायल के गेमिंग पार्टनर हैं और इन्हें ‘रेगाल्टोस’ के नाम से भी जाना जाता है। कहा जा रहा है कि दोनों लंबे समय से डेटिंग कर रहे हैं। पर्व सिंह भी एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 9.75 लाख फॉलोअर्स हैं। 25 साल के पर्व और पायल एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं। हालाँकि, इन खबरों की पुष्टि अब तक न तो पायल ने की है और न ही पर्व ने। दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें: मानुषी छिल्लर का ब्यूटी सीक्रेट, आयुर्वेद और विज्ञान का अनूठा मेल

कौन हैं पायल गेमिंग

पायल गेमिंग का असली नाम पायल धारे है। वह एक सफल यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। हाल में वायरल हुए कथित निजी वीडियो के बाद वह काफी परेशान हैं। पायल और उनके प्रतिनिधियों का दावा है कि यह वीडियो एआई द्वारा बनाई गई एक फर्जी वीडियो है, जिसे उनकी छवि खराब करने के मकसद से फैलाया गया है। फिलहाल, मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: खुद को कमजोर बना देती है दूसरे से उम्मीद

Spread the news