Nepal News: नेपाल इन दिनों अपने इतिहास के सबसे बड़े राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है और इसकी सबसे बड़ी वजह बनी है यहाँ की युवा पीढ़ी। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ शुरू हुआ यह आंदोलन इतना भड़का कि सरकार को झुकना पड़ा। लेकिन इस आंदोलन की शुरुआत हुई थी एक हैशटैग से – #NepoKids।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए इस हैशटैग ने देश के top नेताओं और उनके बच्चों की ऐशो-आराम वाली जिंदगी को बेनकाब कर दिया। युवाओं का आरोप है कि ये ‘नेपोकिड्स’ जनता के पैसों पर पल रहे हैं और बिना किसी मेहनत के सत्ता, शोहरत और तमाम संसाधनों पर कब्जा जमाए बैठे हैं। इसी गुस्से ने हिंसक रूप लिया और कई नेताओं के घरों को निशाना बनाया गया। तो आइए जानते हैं उन चर्चित ‘नेपोकिड्स’ के बारे में, जिनकी लग्ज़री लाइफ नेपाल की जनता के गुस्से का कारण बनी।

सौगत थापा: पूर्व कानून मंत्री के बेटे
सबसे पहला नाम आता है सौगत थापा का, जो पूर्व कानून मंत्री बिंदु कुमार थापा के बेटे हैं। आरोप है कि सौगत ने ‘चैंबर ऑफ कॉमर्स’ का चुनाव अपने पिता की राजनीतिक ताकत के दम पर जीता। लोगों का कहना है कि उनमें इस पद के लिए योग्यता नहीं थी। महंगी गाड़ियाँ, विदेशों की सैर और शानदार लाइफस्टाइल ने उन्हें युवाओं की नाराज़गी का केंद्र बना दिया।
बीना मगर: पूर्व PM प्रचंड की बहू
पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड की बहू बीना मगर भी इस मामले में घिरी हुई हैं। वह खुद देश की पूर्व जल मंत्री रह चुकी हैं और उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने सरकारी पैसे से विदेश यात्राएं कीं और ग्रामीण जल योजना के फंड में हेराफेरी की।

शिवाना श्रेष्ठा: पूर्व PM देउबा की बहू
पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बेटे की पत्नी और सिंगर शिवाना श्रेष्ठा भी युवाओं के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी महंगी लाइफस्टाइल, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्ज़री तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। जनता का कहना है कि यह सब जनता के टैक्स के पैसे से पाला जा रहा है।
श्रृंखला खतिवड़ा: मिस नेपाल वर्ल्ड
मिस नेपाल वर्ल्ड रह चुकी श्रृंखला खतिवड़ा भी इस आंदोलन से अछूती नहीं रहीं। वह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिरोध खतिवड़ा की बेटी हैं। युवाओं का आरोप है कि उन्हें यह खिताब भी अपने पिता की पहुँच की वजह से मिला। उनकी महंगी छुट्टियों और लाइफस्टाइल की तस्वीरों ने गुस्सा और बढ़ा दिया। इसका असर यह हुआ कि आंदोलन के बाद उनके इंस्टाग्राम के एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स कम हो गए।
इसे भी पढ़ें: राख किए जा चुके भूभाग को पुनः राष्ट्र बनाने की चुनौती
स्मिता दहल: पूर्व PM प्रचंड की पोती
प्रचंड की पोती स्मिता दहल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं, जिनमें वह महंगे डिजाइनर कपड़ों और हैंडबैग्स में नजर आ रही हैं। मिस नेपाल अर्थ सुप्रिया श्रेष्ठा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया, हालाँकि उन्होंने कहा है कि उनका किसी राजनीतिक परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। फिर भी, उनकी लग्ज़री लाइफ़ ने उन्हें विवादों में डाल दिया।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की इस हिरोइन का दीवाना था आतंक का सरगना