Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सिसवा के गांधीनगर वार्ड में शनिवार को दो बच्चों के कथित अपहरण की खबर से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। पंडितपुर टोला निवासी अनिल के दोनों बेटे आकाश (10 वर्ष) और रितेश (7 वर्ष) स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान हरियाणा नंबर की कार में सवार तीन युवक बच्चों को जबरन कार में बैठाने का प्रयास कर रहे थे।

बच्चों की तेज चिल्लाहट सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपियों का पीछा करते हुए अस्पताल रोड पर उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी। हालांकि घटना में कुछ उलझनें भी सामने आई हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि युवक बच्चों को अपहरण करने के लिए नहीं आए थे। उनके अनुसार युवक रास्ते में पेट्रोल पंप की जानकारी लेने के लिए रुके थे और बच्चों से दिशा पूछ रहे थे।

इसे भी पढ़ें: शराब पिलाकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

जानकारी के अनुसार, घूघली से पंडितपुर आने वाले मार्ग पर लगभग 7-8 पेट्रोल पंप हैं, जबकि निचलौल मार्ग पर 4-5 पेट्रोल पंप मौजूद हैं। ग्रामीणों का सवाल है कि यदि युवक पेट्रोल डालवाने आए थे, तो उन्हें रास्ते में पेट्रोल पंप क्यों नहीं दिखाई दिए। पकड़े गए आरोपियों में से एक बलरामपुर और दो सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनकी कार को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। कई लोगों ने सुझाव दिया कि बच्चों को स्कूल जाते समय अधिक सतर्क रहना चाहिए। जानकारों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं का मिलाजुला स्वरूप अक्सर ग्रामीण सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ाता है। हालांकि सही तथ्य सामने आने तक यह मामला केवल अटकलों और अफवाहों पर आधारित है।

रिपोर्ट- अरविंद शर्मा

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति है विकसित भारत का दस्तावेज

Spread the news