Deoria News: हिंदी दिवस के अवसर पर नगर प्रचारिणी सभा, देवरिया के बाबा तुलसी सभागार में रविवार को भव्य नागरी मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं इस अवसर पर नागरीश्री सम्मान से सम्मानित प्रख्यात कवि भूषण त्यागी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कवि-कथाकार एवं उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम राजू उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कवि दयाशंकर कुशवाहा की वाणी वंदना से हुई। इसके उपरांत काव्य पाठ का क्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें कवि पवन आगम (सिद्धार्थनगर), नित्यानंद पाण्डेय गुजराती, नंदलाल मणि, बृजेंद्रनाथ त्रिपाठी, संजय राव (गोरखपुर), रविनंदन सैनी (बिहार), सौदागर सिंह, उमेश त्रिपाठी, रमेश सिंह दीपक, नित्यानंद आनंद, विकास तिवारी विक्की, लालसा प्रसाद चौधरी, कौशल किशोर मणि, छेदी प्रसाद गुप्त, प्रीति पांडेय, दुर्गावती, राम मनोहर मिश्र, गोपाल जी त्रिपाठी, रत्नेश रतन, राधा मोहन सिंह, सूर्यनारायण गुप्त, आशुतोष त्रिपाठी, वरुण पाण्डेय, गिरधर करुण, सरोज कुमार पाण्डेय आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

Hindi Day 2025

इस अवसर पर नगर प्रचारिणी सभा के वरिष्ठ साहित्यकार इंद्रकुमार दीक्षित तथा कोषाध्यक्ष सरोज पाण्डेय की देखरेख में कार्यक्रम का संचालन सम्पन्न हुआ। निर्णायक मंडल द्वारा संचालन का दायित्व युवा साहित्य साधिका प्रार्थना राय को सौंपा गया, जिन्होंने अपनी सहज, ओजपूर्ण और प्रभावशाली शैली से इस उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए मंच की गरिमा को ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उपस्थित कवियों एवं श्रोताओं ने उनके संचालन की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों एवं श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। हिंदी दिवस पर आयोजित इस काव्य गोष्ठी ने न केवल साहित्य साधकों को अभिव्यक्ति का मंच दिया बल्कि हिंदी भाषा के प्रति गौरव और समर्पण को भी पुष्ट किया।

रिपोर्ट- अरविंद शर्मा

इसे भी पढ़ें: बच्चों के अपहरण की अफवाह, तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा

इसे भी पढ़ें: शराब पिलाकर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

Spread the news