Lucknow: हर किसी में अनोखी प्रतिभा छिपी होती है। छात्रों की इस प्रतिभा को निखारने का काम शिक्षण संस्थान करते हैं। बच्चों को काबिल बनाने और उन्हें रोजगार तक जोड़ने में शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका होती है। लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत न होने की वजह से कई ऐसे प्रतिभावन छात्र हैं, जिन्हें पढ़ने व तैयारी करने का मौका नहीं मिल पाता। ऐसे छात्रों का सपना साकार करने के लिए आकार आईएएस संस्थान ने नई शुरुआत की है। नव वर्ष के शुभ अवसर पर आकार आईएएस संस्थान लखनऊ आकार फाउंडेशन के तहत अफसर बिटिया कार्यक्रम के अंतर्गत 9 से 31 जनवरी, 2024 तक आईएएस/पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं का प्रवेश निःशुल्क होगा।
ऐसी छात्राएं जिसने इंटर की परीक्षा पास या स्नातक में प्रवेश लिया हो एवं उनकी उम्र 17 से 23 वर्ष के बीच हो उपरोक्त शर्त को पूरा करने वाली प्रथम 50 छात्राओं का प्रवेश निःशुल्क होगा। उक्त जानकारी आकार फाउंडेशन की संस्थापक पल्लवी सिंह ने दी। पल्लवी सिंह का कहना है पढ़ेंगी बेटियां, तभी आगे बढ़ेंगी बेटियां। गरीब परिवारों की बेटियों के सपने को साकार करने के लिए आकार आईएएस पूरी मदद करेगा। अफसर बिटिया कार्यक्रम के तहत आकार आईएएस संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर 50 लड़कियों को फ्री कोचिंग कराएगा।
इसे भी पढ़ें: सपा ने पीडीए समर्थित 16 लोस सीटों पर उतारे प्रत्याशी
इसे भी पढ़ें: टारगेट 80 के लिए महत्वपूर्ण हैं गोरखपुर-बस्ती मंडल की ये 9 सीटें