India-Bangladesh match: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करके भारत के साथ मैच की शुरुआत की। बता दें कि यह भारत में पिछले पांच वर्षों में पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है, और सात वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के खिलाफ टेस्ट में किसी ने ऐसा किया।

वहीं रविवार को रोहित शर्मा ने भी कहा था कि अगर उन्हें टॉस जीतने का मौका मिलता, तो वे खुद भी पहले गेंदबाजी करते। दोनों टीमों ने तीन तेज गेंदबाजों का चयन किया, जो इस दिशा में उनके इरादों का समर्थन करता है। आसमान में छाए बादलों ने इस निर्णय को सही ठहराया, खासकर चेन्नई में पिछले हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बाद।

रोहित ने कहा कि पिच थोड़ी नरम है, जो तेज गेंदबाजी के लिए सहायक होगी। लाल मिट्टी की पिच में अच्छी उछाल मिलने की संभावना है, और टेस्ट के आगे बढ़ने पर स्पिन भी बढ़ सकता है।

ऋषभ पंत 2022 के अंत में गंभीर सड़क हादसे के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं। फिट होने के बाद केएल राहुल ने भी मध्य क्रम में वापसी की, जहाँ उन्होंने सरफराज खान के स्थान पर खेला।

इसे भी पढ़ें: श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत

1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. यशस्वी जायसवाल
3. शुभमन गिल
4. विराट कोहली
5. केएल राहुल
6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
7. रविंद्र जडेजा
8. आर. अश्विन
9. आकाश दीप
10. मोहम्मद सिराज
11. जसप्रीत बुमराह

बांग्लादेश

1. शदमान इस्लाम
2. जाकिर हसन
3. निजामुल हुसैन शांतो (कप्तान)
4. मोमिनुल हक
5. मुशफिकुर रहीम
6. लिटन दास (विकेटकीपर)
7. शाकिब अल हसन
8. मेहिदी हसन मीराज
9. टास्किन अहमद
10. हसन महमूद
11. नाहिद राणा

इसे भी पढ़ें: गया तीर्थ की कथा

Spread the news