मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बागी विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार को आखिरकार अटकलों का अंत करते हुए अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनता उन्नयन पार्टी (JUP) का ऐलान कर दिया। भरतपुर से विधायक कबीर ने बेलडांगा के खगरूपारा मैदान में हजारों समर्थकों की मौजूदगी में खुद को पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया और आगामी चुनावों के लिए पहले चरण में 6 सीटों पर उम्मीदवारी का भी ऐलान कर दिया।
TMC के सफाया की चेतावनी
हुमायूं कबीर ने घोषणा की कि वह JUP के टिकट पर मुर्शिदाबाद जिले की बेलडांगा और रेजिनगर विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे और दोनों ही जगह 30 हजार से अधिक वोटों से जीत का दावा किया। साथ ही, उन्होंने जिले की 6 अन्य सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम भी सार्वजनिक किए। उन्होंने युद्धस्तर पर चुनावी मैदान में उतरते हुए कहा, मैं मुर्शिदाबाद से TMC का सफाया कर दूंगा।
ममता और कोलकाता मेयर पर सीधा हमला
कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री, अगर आपमें हिम्मत है तो अपने पसंदीदा चैनल पर बैठकर मेरा सामना करें। उस दिन बंगाल की जनता आपका झूठ देखेगी। कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम को लेकर उन्होंने आगाह किया, ब्रिगेड 31 जनवरी तक मीटिंग करेगी। अगर फिरहाद हकीम ज्यादा आगे बढ़े तो मैं ब्रिगेड के लाखों लोगों के साथ मेयर कार्यालय को घेर लूंगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर उनके समर्थकों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए तो वह 48 से 72 घंटे के भीतर प्रतिनिधिमंडल लेकर पहुंचेंगे।
BJP को भी नहीं बख्शा, कहा- 30 हिंदू MLA होंगे
TMC के साथ-साथ कबीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, मैं विपक्ष के नेता (BJP) को भी चेतावनी दे रहा हूं। अगर आप 200 उम्मीदवार उतारेंगे तो 100 सीटें जीतेंगे, उनमें से केवल 30 हिंदू MLA होंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर साढ़े सात लाख करोड़ रुपये का कर्ज बंगालवासियों के सिर मढ़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2026 के चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।
इसे भी पढ़ें: Bollywood Debuts 2025: इन 8 हसीनाओं ने की बॉलीवुड में एंट्री
हुमायूं कबीर ने जनवरी में अपनी सार्वजनिक सभाओं की रूपरेखा भी साझा की। उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को डोमकल के जनकल्याण मैदान में और 5 जनवरी को हरिहरपारा मैदान में बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी। JUP में अलग-अलग पार्टियों के कई कार्यकर्ता शामिल हुए हैं, जो बंगाल की राजनीति में एक नए खिलाड़ी के उभरने का संकेत दे रहा है।
इसे भी पढ़ें: Jeffrey Epstein Files Missing: वेबसाइट से ट्रंप की फोटो समेत 16 फाइलें गायब