Hina Khan Blue Look: टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) ने एक बार फिर अपने स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ब्लू ग्लैम लुक (Blue Glam Look) की तस्वीरें शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। इस आर्टिकल में देखें उनकी स्टाइलिश ड्रेस, मेकअप और फैंस की प्रतिक्रिया।
View this post on Instagram
हिना खान का सेंसेशनल ब्लू लुक
तस्वीरों में हिना ने एक आकर्षक डार्क ब्लू ड्रेस (Dark Blue Dress) पहनी हुई है, जो उनकी पर्सनैलिटी को और भी निखार रही है। उन्होंने इस लुक को पूरा करने के लिए मिनिमल मेकअप (Minimal Makeup) और स्टाइलिश ब्लू आईलाइनर (Blue Eyeliner) का इस्तेमाल किया है। उनके हल्के घुंघराले बालों ने पूरे लुक में चार चाँद लगा दिए हैं।
View this post on Instagram
फैंस की प्रतिक्रिया- ब्यूटीफुल से लेकर देसी क्वीन तक
हिना के इस पोस्ट को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते हुए उन्हें गॉर्जियस, ब्यूटीफुल और देसी क्वीन (Desi Queen) जैसे शब्दों से नवाजा है।
पति-पत्नी और पंगा में दिख रहीं हैं हिना
हिना खान फिलहाल अपने पति रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga) में नजर आ रही हैं। इस शो में उनका कॉमेडी और रोमांस से भरा अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
क्या है पति पत्नी और पंगा शो
यह शो कलर्स टीवी पर 2 अगस्त से प्रसारित हो रहा है। इसमें हिना-रॉकी के अलावा रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद और गीता फोगाट-पवन कुमार जैसी सेलेब्रिटी कपल्स हिस्सा ले रही हैं। शो की होस्टिंग मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे कर रहे हैं।
View this post on Instagram
हिना खान के करियर का सफर
हिना खान ने टीवी इंडस्ट्री में ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) और खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) जैसे शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं। उनकी एक्टिंग और स्टाइल दोनों ही हमेशा से हेडलाइंस बनते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Hina Khan: बोलीं हिना खान, अल्लाह हमेशा आपके साथ है
इसे भी पढ़ें: Hina Khan ने लहराए पल्लू, फैंस की अटकी सांस