
दिल ने जो रंज खाए हैं, हमसे न पूछिए,
कैसे दिये बुझाए हैं, हमसे न पूछिए।
वो रूठ कर गए तो हवाएँ भी रुक गईं,
कैसे ख़ुदा मनाए हैं, हमसे न पूछिए।
आँखों में डूबते हुए तस्वीर प्यार की,
कितने सफ़र लुटाए हैं, हमसे न पूछिए।
थी एक शाम, चाँद से की थी दुआ कभी,
अब चाँद भी छुपाए हैं, हमसे न पूछिए।
वो नाम लेके और किसी का हँस पड़े,
हम कैसे मुस्कराए हैं, हमसे न पूछिए।
थी एक चाह वही कि मिल जाए वो कभी,
अब ख़्वाब भी जलाए हैं, हमसे न पूछिए।
वो लौट आए तो भी सुकूँ ना मिल सका,
हम क्या जहाँ बनाए हैं, हमसे न पूछिए।
अरविंद हँसके दर्द छुपाने लगे मगर,
क्या क्या ग़मों से पाए हैं, हमसे न पूछिए।
मिट्टी में मिल गए तो भी नींद ना मिली,
क़ब्रों में ग़म सुलाए हैं, हमसे न पूछिए।
इसे भी पढ़ें: हकीकत
इसे भी पढ़ें: थे गाँव हमारी पाठशाला