गौरव त्रिपाठी
प्रतापगढ़: खबर यूपी के भदोही जिले से है, जहां भाजपा की जनसभा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। इस सभा को संबोधित करने आए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस और ओमिक्रॉन से डरने की जरूरत नहीं है। वैक्सीन की डबल डोज ले चुके लोगों को कोई डर नहीं है। ओमिक्रॉन जैसा वायरस बहुत फैल नहीं रहा है। साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव तय समय के पहले होगा। वहीं इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
पूरा मामला भदोही के गरेरेडिया मोढ़ स्थित धनुष यज्ञ मेला बारी के मैदान में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन आयोजित हुआ। यहां लगभग हजार दो हजार लोगों की भीड़ जुटाई गई थी, जिसमें सैकड़ों महिलाएं भी शामिल हुईं। लेकिन लोग कोरोना नियम का पालन नहीं कर रहे थे। जब पत्रकारों ने भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता से पूछा तो उन्होंने कहा कि चुनाव है कभी भी आचार संहिता लग जायेगा और हम सबसे अपील करते हैं कि अपना अपना बचाव करते हुए रैलियों और जनसभाओं में इकट्ठा हों। वैसे भी लोगों को का डबल डोज लग चुका है। बहुत डरने की जरूरत नहीं है और कोरोना वायरस,ओमिक्रोन बहुत ज्यादा फैल नहीं रहा है।
इसे भी पढ़ें: नवनियुक्त छात्र सभा जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत