Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देने के लिए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की शुरुआत की थी। इस अभियान का उद्देश्य सीमा पार मौजूद आतंकी ठिकानों को पूरी तरह खत्म करना था। अब इस ऑपरेशन का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा की गई सटीक और प्रभावशाली कार्रवाई को साफ देखा जा सकता है।
वीडियो में यह स्पष्ट दिखाई देता है कि बीएसएफ ने पाकिस्तानी सीमा के अंदर घुसकर आतंकी अड्डों को निशाना बनाया, जहां रेंजर्स भागते हुए नजर आ रहे हैं और चौकियों को ध्वस्त किया जा रहा है। इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद के खिलाफ कितनी सजग और सक्षम हैं।
BSF has released a full video of operation Sindoor.
Enjoy 😁 pic.twitter.com/8bwC01xV3N
— War & Gore (@Goreunit) May 27, 2025
लश्कर के लॉन्च पैड्स भी निशाने पर
जम्मू फ्रंटियर के आईजी शशांक आनंद ने जानकारी दी कि इस ऑपरेशन में बीएसएफ ने अखनूर, सांबा और आरएस पुरा जैसे संवेदनशील सेक्टरों में कई आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए, जिनमें लोनी, मस्तपुर और छब्बारा जैसे नाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया, 9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलाबारी की थी और बीएसएफ की पोस्ट को निशाना बनाया। इसका जवाब हमने बेहद कड़ा दिया और लश्कर-ए-तैयबा के जुड़े लॉन्च पैड को भारी नुकसान पहुँचाया।
इसे भी पढ़ें: फिर तो बेमौत मरेंगे कश्मीरी मुस्लिम
72 चौकियां, 47 अग्रिम चौकियां और बंकर हुए ध्वस्त
बीएसएफ ने इस कार्रवाई के तहत 72 पाकिस्तानी चौकियों और 47 अग्रिम चौकियों को सटीक निशाना बनाकर तबाह कर दिया। इस जवाबी हमले में भारत की किसी संपत्ति या ढांचागत संसाधन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जो ऑपरेशन की सफलता और रणनीतिक दक्षता को दर्शाता है। आईजी शशांक आनंद ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी रहेगा, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से आए दिन घुसपैठ की कोशिशें होती रहती हैं, जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने हाल ही में 40 से 50 संदिग्ध आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को भी नाकाम किया है। खासकर सियालकोट सेक्टर में, जब पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की आड़ में आतंकियों को घुसाने की कोशिश की गई, तो उसे पूरी तरह विफल कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: BJP नेता के साथ वायरल वीडियो पर महिला ने दी सफाई, बोलीं- तबीयत ठीक नहीं थी