गोंडा: सोशल मीडिया पर भाजपा गोंडा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का पार्टी कार्यालय में महिला के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में जिलाध्यक्ष महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। एक तरफ जहां विपक्षी दल नेता के बहाने भाजपा को घेरने में जुटे हैं वहीं पार्टी ने अमर किशोर कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के साथ इस वायरल वीडियो में दिख रही महिला खुद सामने आई हैं। उसने पूरे मामले की सच्चाई बताते हुए फर्जी आरोपों के खिलाफ छपिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा, मैं कोई अनजान बच्ची नहीं हूं, दो बच्चों की मां हूं। मुझे किसी ने न बहलाया, न फुसलाया। जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वो सरासर झूठ हैं।

क्या हुआ था उस रात

महिला ने बताया कि 12 अप्रैल की रात वह लखनऊ से लौट रही थीं और तबीयत खराब होने की वजह से गोंडा रेलवे स्टेशन पर फंसी हुई थीं। उन्होंने कहा कि रात के करीब 9:30 बज रहे थे। मैं बहुत असहज महसूस कर रही थी, चक्कर आ रहे थे, इसलिए मैंने अमर किशोर को कॉल किया। मैंने कहा कि मुझे कहीं थोड़ी देर रुकने की जगह या घर भिजवाने का इंतज़ाम करवा दें। उन्होंने कहा कि 10 मिनट में आते हैं।

कुछ देर बाद अमर किशोर कश्यप स्टेशन पहुंचे और महिला को रिसीव कर अपने साथ पार्टी कार्यालय ले गए। महिला ने बताया कि कार्यालय पहुंचने पर उनका एक अर्जेंट कॉल आ गया और वह थोड़ी देर में आने की बात कहकर बाहर चले गए। मैं ऊपर जाने लगी, लेकिन हील्स पहन रखी थी और पैर फिसल गया। अमर किशोर ने मुझे गिरने से बचाया और कमरे तक पहुंचाया। बस यही सीन वीडियो में कैद हो गया है।

उनका मेरे साथ कोई गलत इरादा नहीं था

महिला ने भावुक होते हुए कहा कि मैं पिछले तीन साल से उन्हें जानती हूं, हमारे परिवारिक रिश्ते हैं। उन्होंने मेरे साथ कोई गलत व्यवहार नहीं किया। वो मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं, बल्कि मैं उन्हें पिता तुल्य मानती हूं। उन्होंने आगे कहा, जो वीडियो वायरल हुआ है, वह गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है ताकि हमारी छवि खराब हो। मैंने इसके खिलाफ FIR दर्ज कराई है। अगर जरूरत पड़ी तो महिला आयोग जाऊंगी और मानहानि का मुकदमा भी करूंगी। महिला ने अंत में कहा, मेरी भी इज्जत है और हमारे जिला अध्यक्ष की भी। अफवाह फैलाने वाले लोगों को सोचना चाहिए कि किसी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना कितना गलत है।

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिन्दूर बदलते भारत की तस्वीर

पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी

छपिया थाने में महिला की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब वायरल वीडियो के स्रोत और इसके पीछे की मंशा की जांच कर रही है। यह मामला न केवल राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना है, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह से सोशल मीडिया पर अधूरी सच्चाई के आधार पर किसी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: ऋषियों के सांस्कृतिक अवदान से बनता है राष्ट्र

Spread the news