वाराणसी: भारत विकास परिषद वरुणा सेवा संस्थान (ट्रस्ट) द्वारा सेवा के क्षेत्र में पुनः एक कदम आगे बढ़ाते हुए नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा आधुनिक कृत्रिम हाथ एवं पैरों का मापन शिविर आयोजित किया गया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की शिविर में कुल 162 लाभार्थियों का चयन कृत्रिम हाथ एवं पैर लगाने हेतु किया गया। चयनित लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ एवं पैर आगामी माह के द्वितीय सप्ताह में निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रमेश लालवानी एवं वर्तमान अध्यक्ष डॉ. इंदु सिंह ने अपने उद्बोधन में यह विश्वास दिलाया की ट्रस्ट हमेशा निःशक्त एवं दिव्यांग जनों की सेवा के लिये तत्पर है और सदा रहेगा। ट्रस्ट के सचिव विवेक सूद ने कहा कि ट्रस्ट का का ये प्रयास रहा है कोई दिव्यांग बंधु इस कैम्प के लाभ से वंचित न रह जाये।
इसे भी पढ़ें: सपा एवं बसपा के कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
भारत विकास परिषद कि केंद्रीय दायित्वधारी ब्रहमानंद पेशवानी डॉक्टर शिप्रा धर, सुदीप टंडन, क्षेत्रीय दायित्वधारी सुनील सिन्हा, प्रांतीय अध्यक्ष सीए मुकुल शाह प्रांतीय महासचिव रवि जायसवाल ने शाखा के सेवा कार्यों की भूरी-भूरी प्रसंशा की और सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सीए आलोक शिवाजी, सदस्य एवं पुनर्वास केंद्र ‘समर्पण’ के केंद्र प्रभारी पंकज कुमार सिंह, भारत विकास परिषद वरुणा शाखा के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष संजय गुप्ता सचिव, मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनुपम सिंह, महिला संयोजिका लवली श्रीवास्तव का योगदान इस कैंप के आयोजन में अनुकरणीय रहा है।
इसे भी पढ़ें: 3 मार्च तक धारा-144 लागू,लगाए गए ये प्रतिबंध