लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लंबे कायर्काल में लंबी पारी तक अपर मुख्य सचिव का दायित्व निभाने वाले आईएएस अवनीश अवस्थी रिटायर (Avnish Awasthi retires) हो गए हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Awasthi retires) की जगह अब आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi retires) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे भरोसेमंद अधिकारी माना जाता रहा है। बेहतर सेवा देने वाले अवनीस अवस्थी (Avnish Awasthi retires) 31 अगस्त को रिटायर हो गए। हालांकि इससे पहले उन्हें सेवा विस्तार दए जाने के कयास लगाए जा रहे।
गौरतलब है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1987 बैच के अधिकारी अवनीश अवस्थी को 31 जुलाई, 2019 को योगी सरकार में गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अतिरिक्त 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी के पास गृह विभाग साथ यूपीडा व उपसा सीईओ, ऊर्जा, कारागार एवं सुधार प्रशासन, सतर्कता, पासपोर्ट-वीजा और डीजी जेल का भी चार्ज था। अवनीश अवस्थी को वर्ष 2017 में योगी सरकार बनने के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस यूपी बुलाया गया था।
इसे भी पढ़ें: NCRB Report सीएम योगी के दावों पर खरी
अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन अवनीश कुमार अवस्थी के सम्मान में 31 अगस्त की रात 8 बजे पुलिस ऑफिसर्स मेस में डिनर का कार्यक्रम भी रखा गया। ज्ञात हो कि अवनीश अवस्थी की रिटायरमेंट की चर्चाओं के बीच तीन अधिकारियों के नाम की चर्चा थी, जिनके बारे में कयास लगाया जा रहा था कि इन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
इन नामों में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की चर्चा थी। फिलहाल गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सीएम योगी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) को सौंपा गया है। संजय प्रसाद (Sanjay Prasad) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकरियों में आते है।
इसे भी पढ़ें: ड्रग माफिया कलुआ उर्फ शाहिद की 34 सम्पत्तियां सीज