गौरव तिवारी
प्रतापगढ़: अनवर हॉकी सोसाइटी प्रतापगढ़ के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान के अथक प्रयासों का परिणाम देखने को मिल रहा है। गर्व और हर्ष का विषय है कि अनवर हॉकी सोसाइटी दो खिलाड़ी मृत्युंजय प्रताप सिंह और मो. दानिश का चयन साई स्पोर्ट्स होस्टल बरेली के लिए हो गया है। अनवर हॉकी सोसाइटी प्रतापगढ़ के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान की वार्ता ज्ञानेंद्र सिंह से हुई जो कि वरिष्ठ हॉकी कोच एवं प्रशासनिक अधिकारी साईं ट्रेनिंग सेंटर बरेली में कार्यरत हैं।
उन्होंने सूचित किया कि अनवर हॉकी सोसाइटी प्रतापगढ़ के 2 खिलाड़ी मृत्युंजय प्रताप सिंह और मोहम्मद दानिश का चयन बरेली के साईं ट्रेनिंग सेंटर में हुआ है कोच ज्ञानेंद्र साहब अनवर खान के भी कोच रह चुके हैं। अनवर हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान ने वरिष्ठ कोच खुर्शीद अली, कोच जसीम, कोच अब्दुल, कोच गुफरान के अलावा सोसाइटी के सभी खिलाड़ियों और सम्मानित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
सत्यजीत शर्मा की पावन समिति को समर्पित प्रतापगढ़ जूनियर क्रिकेट लीग
प्रतापगढ़: प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अयोध्या लायंस बनाम कानपुर क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया, जिसमें अयोध्या लाइंस में 4 से जीत अर्जित करके विजेता होने का गौरव हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अयोध्या लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 145 रन का लक्ष्य तैयार किया, जिसमें कुलदीप सोनकर ने सर्वाधिक 50 रनों का योगदान दिया। कानपुर की ओर से सौरभ अभिषेक शीशम व यश ने क्रमशः दो-दो सफलता अर्जित की। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 141 रन ही बना सकी, जिसमें वीरेंद्र 28 तथा अर्पित ने 24 रनों का योगदान दिया।
इसे भी पढ़ें: आम आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करेगा बजट
अयोध्या लायंस की ओर से आशुतोष ने 0-3 तथा उत्कर्ष व राजदीप ने 02 02 सफलता अर्जित की आशुतोष को उनके हरफनमौला खेल 3 विकेट वह 13 रन के के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं बेस्ट बैट्समैन विकेट व बेस्ट बॉलर अनुज कुमार को दिया गया। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डॉ. अतुल अंजाना त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी रानीगंज ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज, अनिल दुबे स्टेशन अधीक्षक अंतू, डॉ. सुधाकर सिंह, निर्मला पांडेय, डॉक्टर समीम के साथ रवीश मिश्रा, आनंद मिश्रा व कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी रानीगंज, डॉ. सुधाकर सिंह निर्मल पांडेय, डॉक्टर समीम वाह, अनिल दुबे स्टेशन अधीक्षक अंतू को क्रमश: उनके चिकित्सीय व सामाजिक हित के कार्यों के लिए अभिमान स्पोर्ट्स एवं एंड वैलनेस फाउंडेशन व स्टेडियम परिवार ने हार्दिक अभिनंदन किया तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर के सम्मान व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें: Nia Sharma ने बेडरूम से शेयर की तस्वीर