अरविंद शर्मा
महराजगंज: पूर्वांचल की समृद्ध लोक संगीत परंपरा को एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय मंच मिलने जा रहा है। महराजगंज जिले के सिसवा निवासी प्रसिद्ध भजन एवं लोकगायक अमित अंजन आगामी 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो में अपनी कला का जादू बिखेरेंगे।
27 सितंबर को मुख्य मंच पर होने वाली अपनी इस ऐतिहासिक प्रस्तुति को लेकर अमित अंजन में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर वो अपने लोक गीतों और भजनों की मधुर धुनों से श्रोताओं का दिल जीतेंगे।
गर्व का पल, पूर्वांचल की आवाज़ गूंजेगी वैश्विक मंच पर
अमित अंजन ने इस अवसर को अपने जीवन की एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए बेहद गर्व का क्षण है। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर पूर्वांचल की संस्कृति और लोक धरोहर को दुनिया के सामने पेश करने का मौका मिलना सपने जैसा है। यह केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देने का अवसर है।
उन्होंने कहा कि इस ट्रेड शो में देश-विदेश के प्रमुख व्यापारी और उद्योगपति शामिल हो रहे हैं, ऐसे में यह प्रस्तुति और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
योगी सरकार की पहल को दिया श्रेय
अमित अंजन ने इस तरह के आयोजनों को संभव बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रदेश को आर्थिक व सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने के प्रयासों को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ जैसी योजनाओं के चलते ही स्थानीय कला और शिल्प को वैश्विक पहचान मिल रही है।
पूर्वांचल की गौरवशाली विरासत को किया याद
अमित अंजन ने जोर देकर कहा कि पूर्वांचल की यह धरा सदा से ही संस्कृति और संघर्ष की भूमि रही है। यह क्षेत्र कबीर, बुद्ध से लेकर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों और शहीद बंधु सिंह, प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना, मोती बीए और जुगानी भाई जैसे साहित्यिक-सांस्कृतिक पुरोधाओं की भूमि रही है, जिन्होंने इस संस्कृति को समृद्ध किया।
इसे भी पढ़ें: प्रो. संजय द्विवेदी ने मोदी पर अपनी पुस्तकों और समकालीन मुद्दों पर रखे विचार
कलाकारों की टीम भी रहेगी साथ
इस विशेष प्रस्तुति में अमित अंजन का साथ देने के लिए संगीतकारों की एक मजबूत टीम भी मौजूद रहेगी। तबले पर निखिल रंजन, ढोलक पर विजय पांडेय, कीबोर्ड पर तबरेज, ऑक्टोपैड पर परवेज, गिटार पर अशोक दादा और गायन में कुमार सुजीत उनके साथ मंच साझा करेंगे।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सिसवा के विधायक प्रेम सागर पटेल और जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों ने अमित अंजन को शुभकामनाएं दी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह प्रस्तुति न सिर्फ संगीत प्रेमियों के लिए यादगार होगी, बल्कि भारतीय लोक संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने में एक मील का पत्थर साबित होगी।
इसे भी पढ़ें: तभी तो