प्रयागराज: प्रयागराज के केएन काटजू इंटर कॉलेज के मैदान पर, महिला सेवा सदन बालिका इंटर कॉलेज ने नगर दक्षिण विद्यालयीय बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें नौ टीमों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महिला सेवा सदन की प्रधानाचार्या अंजना सिंह सेंगर और केएन काटजू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामनयन द्विवेदी ने खिलाड़ियों से मिलकर किया। इस रोमांचक मुकाबले में टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस तरह रहे

14 वर्ष आयु वर्ग: किदवई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज ने विद्यावती दरबारी इंटर कॉलेज को 2 अंकों से हराकर चैंपियन का ख़िताब जीता।

17 वर्ष आयु वर्ग: विद्यावती दरबारी बालिका इंटर कॉलेज ने गुरु माधव इंटर कॉलेज को 7 अंकों से मात दी।

19 वर्ष आयु वर्ग: इंडियन गर्ल्स इंटर कॉलेज ने के.एन. काटजू इंटर कॉलेज को 6 अंकों से हराकर जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर जिसकी खूबसूरती के आगे एक्ट्रेस भी फेल

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन प्रयागराज के सचिव अरुण प्रताप सिंह और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। केएन काटजू इंटर कॉलेज के खेल अध्यापक अजय यादव ने अपनी एंकरिंग से मैच में और भी जान डाल दी।

प्रतियोगिता के अंत में, महिला सेवा सदन की खेल अध्यापिका सुषमा कटियार ने सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अन्य विद्यालयों के खेल अध्यापक-अध्यापिकाएँ भी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय मंच पर पूर्वांचल की लोक संस्कृति की बड़ी पहचान

Spread the news