बरेली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरेली महानगर द्वारा स्थापना दिवस (राष्ट्रीय छात्र दिवस) के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले रहेलखंड विश्वविद्यालय में अभाविप के 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर फूलों की रंगोली बनाई। उसके बाद दीपक जलाकर कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जाहिर की।
महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर में बताया की राष्ट्रीय छात्र दिवस पर विद्यार्थी परिषद पूरे सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद इस वर्ष अपने सभी आयामों के द्वारा समाज में नए नए कार्यक्रम करेगी। इकाई अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद इस बार रहेलखंड विश्वविद्यालय में अपने सभी आयामों से अलग अलग क्रियात्मक कार्य कराएगी। जिससे हर विभाग का छात्र विद्यार्थी परिषद से जुड़़ सके।
इसे भी पढ़ें: गायत्री शक्तिपीठ में मनाया जायेगा गुरु पूर्णिमा का पर्व
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौक़े पर प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय, विभाग संगठन मंत्री अमित भरद्वाज, महानगर अध्यक्ष डॉ. विनय ऋषिवाल, महानगर संगठन मंत्री अबनी यादव एवं महानगर मंत्री अमन सिंह तोमर, रवि प्रताप सिंह, अमृतांस, उज्ज्वल, मिहूल जैन समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें: ब्रह्माकुमारीज़ ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश