बस्ती: रविवार को डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने जिला अस्पताल के सामने स्थित द डिवाइन क्लीनिक का विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन किया। कहा कि जीवन बहुमूल्य है और लोगों तक सुलभ चिकित्सा का लाभ पहुंचे इसके लिये सरकारी और निजी स्तर पर प्रयास तेज किये जाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि निश्चित रूप से डिवाइन क्लीनिक मरीजों की सेवा के क्षेत्र में वरदान साबित होगी।
बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के पूर्व चिकित्सक डा. पंकज सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि द डिवाइन क्लीनिक में प्रारम्भिक चरण में डे केयर सेवा दी जायेगी बाद में आवश्यकतानुसार इसका विस्तार किया जायेगा। शिक्षक नेता एवं डिवाइन के चेयरमैन मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि क्लीनिक का मूल उद्देश्य पीड़ित मानवता का सेवा करना है। सूर्य बक्श पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना संकट ने सबको स्तब्ध कर दिया है, ऐसी स्थिति में योग्य चिकित्सकों की सेवा और अपरिहार्य हो गई है।
इसे भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से सदर विधायक दयाराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्रनाथ तिवारी, पं. सरोज मिश्र, जगदीश शुक्ल, दिनेश पाल, राना नागेश प्रताप सिंह, राना दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रघुनाथ सिंह, कृष्ण चन्द्र सिंह, रोटेरियन डा. केके सिंह, महेन्द्र सिंह, डा. डीके गुप्ता, डा. एसके त्रिपाठी, गोपेश पाल, अनूप खरे, राजेश चित्रगुप्त, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ अजय कुमार श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, दीपक गौड़, आशीष श्रीवास्तव, राजेश सिंह, जितेन्द्र शाही, आज्ञाराम चौधरी, शिवकुमार पाण्डेय, सीमा निषाद, ई. राज बहादुर, पवन कसौधन, अनिरूद्ध त्रिपाठी, योगेश शुक्ल, राजन गुप्ता, नीलम सिंह, मुस्लिमा खातून, कुलदीप सिंह, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, राम प्रताप, अमित सिंह, शबीहा खातून, शालू के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर