Plane Crashes 2025: विमानन इतिहास (Aviation History) में साल 2025 को एक ‘काले वर्ष’ के रूप में याद किया जाएगा। इस साल तकनीकी खराबी, खराब मौसम और मानवीय गलतियों की वजह से दुनिया भर में दर्जन भर से ज्यादा बड़े विमान हादसे हुए। अकेले अमेरिका में 600 से अधिक छोटी-बड़ी घटनाएं हुईं, लेकिन कुछ हादसों ने पूरी मानवता को झकझोर कर रख दिया।

भारत का अहमदाबाद क्रैश: 2025 की सबसे बड़ी त्रासदी

इस साल का सबसे भीषण विमान हादसा 12 जून को भारत के अहमदाबाद में हुआ।

हादसा: एयर इंडिया की फ्लाइट 171 (बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर) ने जैसे ही उड़ान भरी, महज एक मिनट बाद वह पास के एक मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से जा टकराई।

जानी नुकसान: इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों के साथ-साथ बिल्डिंग में मौजूद 19 अन्य लोगों की भी मौत हो गई। कुल 260 मौतों के साथ यह 2025 का दुनिया का सबसे बड़ा क्रैश साबित हुआ।

साल की शुरुआत में ही आसमान में मची चीख-पुकार

जनवरी का महीना विमान हादसों के नाम रहा।

मिड-एयर कोलिजन (अमेरिका): 29 जनवरी को पोटोमैक नदी के ऊपर एक पैसेंजर विमान और सेना का हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। इस खौफनाक टक्कर में 67 लोगों की जान चली गई।

साउथ सूडान: उसी दिन एक अन्य हादसे में तेल कर्मियों को ले जा रहा विमान क्रैश हुआ, जिसमें 20 लोग मारे गए।

दुनिया भर में अन्य प्रमुख हादसे

साल भर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं लिया।

रूस (जुलाई): पहाड़ से टकराने के कारण एंटोनोव विमान क्रैश हुआ, जिसमें 48 लोगों की मौत हुई।

होंडुरास (मार्च): टेकऑफ के दौरान विमान समुद्र में जा गिरा, जिसमें 13 लोगों की जान गई।

कतर और केन्या: अक्टूबर और नवंबर में भी छोटे विमानों के क्रैश होने से दर्जनों मौतें दर्ज की गईं।

इसे भी पढ़ें: 2025: इन 8 हसीनाओं ने की बॉलीवुड में एंट्री, जानें कौन रही हिट!

इतिहास का सबसे बड़ा हादसा: जब रनवे पर टकराए दो जंबो जेट

हालांकि 2025 हादसों से भरा रहा, लेकिन धरती पर अब तक का सबसे बड़ा विमान हादसा 27 मार्च 1977 को स्पेन के टेनेरिफ में हुआ था। तब दो बोइंग 747 विमान रनवे पर ही आपस में टकरा गए थे, जिसमें 583 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 1985 में जापान में हुआ हादसा (520 मौतें) दूसरा सबसे बड़ा क्रैश माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: Jeffrey Epstein Files Missing: वेबसाइट से ट्रंप की फोटो समेत 16 फाइलें गायब

Spread the news