Bollywood Debuts 2025: साल 2025 बॉक्स ऑफिस के लिए तो खास रहा ही, लेकिन इस साल की असली ख़बर रही बॉलीवुड में आठ नई और चमकती हुई अदाकाराओं का डेब्यू। इनमें फिल्मी खानदान की बेटियां भी हैं और दूसरी इंडस्ट्री से आईं प्रतिभाएं भी। आइए जानते हैं इन नए सितारों के बारे में:
राशा थडानी: शाही खानदान से आई नई दस्तक
रवीना टंडन की बेटी राशा ने फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू किया। उनके साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी पहली बार स्क्रीन पर नज़र आए। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा छा नहीं पाई और सिर्फ 6.5 करोड़ ही कमा सकी।

आयशा खान: साउथ की धाक बॉलीवुड में
साउथ इंडियन सिनेमा से आईं आयशा ने अपनी पहली ही फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल और रणदीप हुड्डा जैसे दिग्गजों के साथ काम किया। फिल्म ने 88.26 करोड़ की कमाई करके ‘सेमी-हिट’ का दर्जा हासिल किया।
सोनम बाजवा: पंजाबी गर्ल ने मारी बाजी
पंजाबी सिनेमा से बॉलीवुड आईं सोनम बाजवा ने ‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी फिल्म से डेब्यू किया। अक्षय कुमार, संजय दत्त जैसे सितारों के बीच वो अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। फिल्म ने 183.3 करोड़ कमाए।

शनाया कपूर: संजय कपूर की बेटी का सपना
संजय कपूर की बेटी शनाया ने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन फिल्म दर्शकों तक न पहुंच सकी और सिर्फ 1.71 करोड़ ही कमा पाई।
अनीत पड्डा: सुपरहिट डेब्यू की मलिका
अनीत पड्डा ने अपनी पहली ही फिल्म ‘सैयारा’ से तहलका मचा दिया। चंकी पांडे के बेटे अहान पांडे के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म ने जबरदस्त 329.2 करोड़ रुपये कमाकर ‘ब्लॉकबस्टर’ का खिताब जीता।

शुभांगी दत्त: दिग्गजों के बीच चमक
अनुपम खेर और अरविंद स्वामी जैसे कलाकारों के साथ ‘तनवी द ग्रेट’ से डेब्यू करने वाली शुभांगी दत्त की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई और सिर्फ 2.38 करोड़ ही कमा सकी।
इसे भी पढ़ें: Govinda Birthday: जानें गोविंदा के संघर्ष और सफलता की अनसुनी कहानी
हरनाज संधू: मिस यूनिवर्स से बॉलीवुड तक
मिस यूनिवर्स पीजेंट जीत चुकीं हरनाज संधू ने पंजाबी सिनेमा के बाद बॉलीवुड में ‘बागी 4’ से एंट्री मारी। टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिली, लेकिन फिल्म 52.1 करोड़ कमाकर निराश कर गई।
सारा अर्जुन: सबसे बड़ी हिट के साथ डेब्यू
राज अर्जुन की बेटी सारा ने बॉलीवुड में सबसे शानदार डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म ‘धुरंधर’ ने 503.20 करोड़ रुपये का कारोबार करके ‘ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर’ का दर्जा हासिल किया। रणवीर सिंह और संजय दत्त जैसे सितारों के साथ उनकी यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट रही।
इसे भी पढ़ें: मल्लिका शेरावत ने ट्रंप के साथ किया क्रिसमस डिनर