Jeffrey Epstein Files Missing: अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जेफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज़ जारी करने के बाद एक नया विवाद पैदा हो गया है। पब्लिक के लिए बनाए गए वेबपेज से कम से कम 16 फाइलें रहस्यमय तरीके से गायब हो गई हैं। इनमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल है, जिसमें वह एपस्टीन के साथ नज़र आ रहे हैं।

ये फाइलें सिर्फ एक दिन पहले ही सार्वजनिक की गई थीं, लेकिन अचानक हटा दी गईं। इनमें एपस्टीन के घरों की तस्वीरें, कुछ न्यूड पेंटिंग्स और वह विवादास्पद तस्वीर थी जहां ट्रंप एपस्टीन के साथ एक दराज़ में रखे फोटो के बीच देखे जा सकते थे। न्याय विभाग ने इन फाइलों को हटाने या गायब होने का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। यह चुप्पी सवालों को और बढ़ा रही है: क्या जानबूझकर कुछ छिपाया जा रहा है?

राजनीतिक हलकों में मची हलचल

इस गायब होने वाली ट्रंप तस्वीर पर हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा, “और क्या छिपाया जा रहा है? हमें अमेरिकी जनता के लिए पारदर्शिता चाहिए।” इससे एपस्टीन के आसपास के ताकतवर लोगों से जुड़े रहस्य पर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है।

Jeffrey Epstein Documents Release

जारी दस्तावेजों में भी कमी महसूस

हालांकि हजारों पन्ने जारी किए गए हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक कई अहम जानकारियां गायब हैं। एफबीआई द्वारा पीड़ितों के लिए गए इंटरव्यू, न्याय विभाग के आंतरिक मेमो, और यह समझने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ कि आखिर 2008 में एपस्टीन पर बड़े आरोपों की बजाय छोटे-मोटे चार्ज क्यों लगे, अभी तक सामने नहीं आए हैं।

साथ ही, ब्रिटेन के राजकुमार एंड्रयू जैसे एपस्टीन के लंबे समय से जुड़े प्रभावशाली लोगों का इन दस्तावेज़ों में बमुश्किल ही ज़िक्र है। इससे वही पुराना सवाल फिर से उठ रहा है, आखिर किस-किस की जांच हुई और किसे बचाया गया? अभी तक जो कुछ दिख रहा है, वह ज्यादातर एपस्टीन के शानदार घरों की तस्वीरें और कुछ हस्तियों व राजनेताओं के चित्र हैं।

इसे भी पढ़ें: Epstein Files Leak: एप्सटीन के 3 लाख दस्तावेज सार्वजनिक

पीड़िता को मिली राहत

वहीं, एपस्टीन पर आरोप लगाने वाली मारिया फार्मर की वकील ने कहा है कि दस्तावेज़ जारी होने से उनकी मुवक्किल को राहत मिली है। फार्मर लंबे समय से उन दस्तावेज़ों की तलाश में थीं जो यह साबित करें कि एपस्टीन और उनकी साथी घिसलेन मैक्सवेल के पास बच्चों के यौन शोषण की तस्वीरें थीं। हालांकि, अब सारा ध्यान उन फाइलों पर है जो अचानक गायब हो गई हैं और जो इस पूरे मामले के सबसे गहरे राज़ अपने में दबाए हुए हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Epstein Files Unsealed: ट्रंप समेत दुनिया के बड़े नेताओं में खौफ

Spread the news