Uttar Pradesh Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में 7466 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है। आयोग ने इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन 28 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा और उसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होगी।

28 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन, 28 अगस्त तक करें अप्लाई

UPPSC के मुताबिक, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू होंगे और उम्मीदवार 28 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

पदों का बंटवारा: पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग सीटें

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7466 पद भरे जाएंगे। इनमें से 4860 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। 2525 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित हैं। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 81 पद सुरक्षित रखे गए हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकतानुसार पदों की संख्या में बदलाव संभव है।

कौन कर सकता है आवेदन

एलटी ग्रेड शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास बीएड डिग्री होना अनिवार्य है। हालांकि, विषयवार पात्रता और शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी अंतिम नोटिफिकेशन में दी जाएगी।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आयु की गणना 2 जुलाई 1985 से 1 जुलाई 2004 के बीच जन्मे उम्मीदवारों के आधार पर होगी। आयु में छूट के लिए नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: कास्टिंग काउच पर शीतल मौलिक का खुलासा, भोली थी, समझ नहीं पाई

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार होंगे।

नोटिफिकेशन के बाद पढ़ें पूरी जानकारी

UPPSC ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि अंतिम नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही विषयवार शैक्षिक योग्यता और नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन करें।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव के साथ करोड़ों की ठगी

Spread the news