West Bengal: पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में एक मेडिकल छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) की भयावह घटना के बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर तीखे हमले किए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह घटना दुर्गापुर के IQ सिटी मेडिकल कॉलेज की दूसरी वर्ष की एक छात्रा के साथ हुई, जो ओडिशा की रहने वाली है। शुक्रवार रात को छात्रा अपने एक दोस्त के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर खाने के लिए गई थी। वापस लौटते समय, उसका साथी उसे छोड़कर चला गया। तभी तीन अज्ञात युवक वहाँ पहुँचे, उन्होंने छात्रा का मोबाइल छीन लिया और उसे पास के जंगल में खींचकर ले गए, जहाँ उसके साथ यह घिनौना कृत्य किया गया। आरोपियों ने उसे धमकाया और मोबाइल लौटाने के लिए पैसों की भी माँग की। पीड़िता फिलहाल अस्पताल में इलाजरत है।
BJP का ममता सरकार पर सीधा निशाना
इस क्रूर अपराध ने पूरे दुर्गापुर में भारी विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया है। बीजेपी नेताओं ने सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को बलात्कारियों और अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद अब यह दूसरी घटना ममता बनर्जी के विफल और कानूनविहीन शासन को दर्शाती है। उन्होंने कहा, पुलिस जाँच तुष्टिकरण की नीति के कारण पंगु हो चुकी है और अपराधियों को खुली छूट मिल रही है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय उन्होंने घटना पर लोगों के गुस्से को दर्शाते हुए वीडियो साझा किए। उन्होंने आरोप लगाया कि वासिफ अली और उसके साथियों ने इस अपराध को अंजाम दिया है। मालवीय ने कहा कि यह घटना ममता बनर्जी सरकार के तहत कानून-व्यवस्था की बार-बार विफलता को दर्शाती है।
टीएमसी ने किया बचाव
वहीं, पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पंजा ने बीजेपी के आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को महिलाओं के खिलाफ अपराध को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए और हर मामले को राजनीति के नज़रिए से देखना उचित नहीं है। मंत्री ने दावा किया कि कोलकाता देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है और मुख्यमंत्री किसी भी तरह के अन्याय से समझौता नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि पीड़िता के माता-पिता जाँच पर भरोसा जता चुके हैं और हमें जाँच पूरी होने का इंतज़ार करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
राष्ट्रीय महिला आयोग भी पहुंचा
इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य अर्चना मजूमदार ने राज्य में बढ़ते महिला अपराधों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आयोग की टीम दुर्गापुर जा रही है ताकि पीड़िता और उसके परिवार से मिलकर मामले की गहराई से जानकारी ली जा सके। उन्होंने राज्य पुलिस की निष्क्रियता पर भी निराशा व्यक्त की। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही फॉरेंसिक टीम भी सबूत जुटा रही है।
इसे भी पढ़ें: नोरा फतेही दुबई के मेगा म्यूजिक फेस्टिवल में करेंगी दस्तक