Donald Trump Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि भारत रूस से लगातार तेल खरीद रहा है। इस फैसले के बाद अब अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप का यह कार्यकारी आदेश 21 दिन बाद, यानी 27 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा, जबकि प्रारंभिक शुल्क 7 अगस्त से ही लागू कर दिया जाएगा।
27 अगस्त से लागू होगा ट्रंप का टैरिफ
ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के अनुसार, 27 अगस्त 2025 से पहले भेजे गए और 17 सितंबर 2025 से पहले अमेरिका पहुंचने वाले माल पर यह टैरिफ लागू नहीं होगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह टैरिफ अन्य सभी शुल्क और टैक्स के अतिरिक्त होगा। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में कुछ सामानों को छूट भी दी जाएगी।
रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सख्त रुख
ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि कोई अन्य देश भी सीधे तौर पर रूस से तेल खरीदेगा, तो उस पर भी इसी तरह की आर्थिक कार्रवाई की जा सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारत की ओर से रूस से तेल खरीदना वॉर मशीन को ईंधन देने जैसा है।
इसे भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के सामने युवती से गैंगरेप, वीडियो बनाने का भी आरोप
खास सामानों पर छूट जारी रहेगी
ट्रंप के आदेश में कहा गया है कि जिन उत्पादों पर पहले से किसी खास कारणों से छूट दी गई थी, वे छूट आगे भी लागू रहेंगी। यह फैसला रूस द्वारा 8 मार्च 2022 को यूक्रेन पर हमले के बाद लगाए गए शुरुआती प्रतिबंधों के तहत लिया गया है।
रूस ने भारत का किया समर्थन
अमेरिका के इस कदम पर रूस ने भारत का समर्थन किया। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, हर संप्रभु देश को अपने व्यापारिक साझेदार चुनने का अधिकार है। रूस के साथ व्यापार बंद करने के लिए किसी देश पर दबाव बनाना अवैध और अस्वीकार्य है।
इसे भी पढ़ें: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, 5 की मौत, कई लापता