गौरव तिवारी
UP Vidhan Sabha Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhan Sabha Elections 2022) काफी रोमांचक होने वाला है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें करीब आ रही हैं, वैसे-वैसे चुनावी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। नेताओं का एक दल से दूसरे दलों में आने-जाने का सिलसिला काफी तेज हो गया है, जिन नेताओं को लग रहा है कि उनका टिकट कट सकता है, वे दूसरे दलों में अपना ठिकाना तलाश रहे हैं। वहीं वहीं बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए समाजवादी पार्टी ने बाहर से आने वालों के लिए दरवाजा खोल दिया है। जो अब सपा के लिए मुसीबत होती नजर आ रही है। इसके चलते समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष का दौर शुरू होने वाला हैं। हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी दल से आने वाले नेताओं को पार्टी में शामिल नहीं कराया जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhan Sabha Elections 2022) सात चरणों में होने हैं। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। 10 मार्च को चुनाव परिणाम आ जाएगा। वहीं वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भाजपा दोबारा सरकार में आने का दावा कर रही है, तो सपा, बसपा और कांग्रेस भी प्रदेश में अपनी सरकार बनने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। बता दें कि बीजेपी वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर 312 सीटें हासिल की थीं। इनमें से आठ सीटें ऐसी थीं, जहां जीत-हार का अंतर काफी कम वोटों का था।
इसे भी पढ़ें: ब्राह्मण असंतोष का नैरेटिव नहीं चला तो खुद…
आठ विधानसभा सीटें ऐसी थीं, जहां जीत-हार का अंतर 1 हजार वोटों के अंदर रहा। इन आठ सीटों में से 5 सीटें बीजेपी, 2 सीट बसपा और एक सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी। वर्ष 2017 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली बीजेपी इन 8 सीटों में से 3 सीटें हार गई थी। और इन सीटों पर वह दूसरे नंबर की जगह तीसरे नंबर पर थी। पहले और दूसरे नंबर पर सपा-बसपा रही थी।
सीट प्रत्याशी पार्टी जीत का अंतर
रामपुर मनिहान देवेंद्र कुमार नीम बीजेपी 595
मीरापुर अवतार सिंह भडाना बीजेपी 193
श्रावस्ती राम फेरन बीजेपी 445
डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी 171
मुहम्मदबाद गोहाना (सु.) श्रीराम सोनकर बीजेपी 538
मांट श्याम सुंदर शर्मा बसपा 432
मुबारकपुर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली बसपा 688
मोहनलालगंज अंबरीश सिंह पुष्कर सपा 530
2017 यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम
बीजेपी गठबंधन 325 (अकेले बीजेपी 312)
कांग्रेस सपा गठबंधन 54 (सपा 47)
बीएसपी 19
अन्य 5
(बहुमत के लिए 203 सीट)
2017 में राजनीतिक दलों का वोट प्रतिशत
भारतीय जनता पार्टी गठबंधन- 41.35
समाजवादी और कांग्रेस- 28.07
बहुजन समाज पार्टी- 22.23
निर्दलीय- 2.57
इसे भी पढ़ें: सपा से गठबंधन नहीं करेंगे चंद्रशेखर