Tommy Genesis controversy: भारतीय मूल की कनाडाई रैपर टॉमी जेनेसिस एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। उनके नए म्यूजिक वीडियो ‘True Blue’ में कुछ ऐसे दृश्य सामने आए हैं, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर भारी नाराज़गी देखी जा रही है। खास तौर पर हिंदू देवी काली की कथित छवि को लेकर लोगों में गुस्सा है। इस मामले में भारतीय रैपर रफ्तार ने भी खुलकर नाराज़गी जताई है और वीडियो को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है।

वीडियो में देवी जैसी छवि, लोगों ने किया विरोध

टॉमी जेनेसिस अपने वीडियो में नीले बॉडी पेंट, सोने के आभूषणों, और लाल बिंदी के साथ नजर आ रही हैं। यह रूप कई दर्शकों को देवी काली के स्वरूप से मिलता-जुलता लगा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विरोध तेज़ हो गया। वीडियो में कुछ ऐसे भी दृश्य हैं जहाँ उन्हें क्रॉस को चाटते और हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ करते हुए दिखाया गया है, जिसे लोगों ने भड़काऊ और अपमानजनक बताया है।

रफ्तार ने वीडियो को बताया धर्म का अपमान

रैपर रफ्तार ने इस वीडियो पर सख्त ऐतराज़ जताते हुए इसे मेरे धर्म का मज़ाक करार दिया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो की रिपोर्टिंग का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए अपने प्रशंसकों से भी यही करने की अपील की। उन्होंने कहा, यह मज़ाक नहीं है, हमारा धर्म है। इसे सहन नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़ें: Lucknow: नशे के खिलाफ जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया रचनात्मक

हिंदू और ईसाई दोनों समुदायों में आक्रोश

वीडियो के रिलीज़ के बाद न सिर्फ हिंदू समुदाय, बल्कि ईसाई समुदाय के कई लोगों ने भी नाराज़गी जाहिर की है। क्रॉस के साथ किए गए कुछ इशारों और हरकतों को लोगों ने बेहद असंवेदनशील और आहत करने वाला बताया है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूज़र्स ने टॉमी से वीडियो को हटाने की मांग की है।

टॉमी की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

True Blue गाना टॉमी जेनेसिस के आने वाले एल्बम ‘Genesis’ का हिस्सा है। यह वीडियो शनिवार को रिलीज़ किया गया था, लेकिन विवाद बढ़ने के बावजूद अब तक टॉमी की ओर से कोई औपचारिक बयान या सफाई सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें: चंद्रशेखर आजाद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला आयोग पहुंची डॉ. रोहिणी घावरी

Spread the news