Lucknow News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते कदमों के साथ-साथ अब उस पर लगाम लगाने और सुरक्षित बनाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। टीएनवी ग्लोबल लिमिटेड ने एक ऐसी ही अनोखी पहल करते हुए AI मैनेजमेंट सिस्टम (AIMS) ऑडिटिंग सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा दुनिया के पहले AI मैनेजमेंट स्टैंडर्ड ISO/IEC 42001:2023 पर आधारित है, जिसका मकसद AI के इस्तेमाल को जिम्मेदार, नैतिक और सुरक्षित बनाना है।
AI को मानवीय निगरानी की जरूरत
टीएनवी ग्लोबल के प्रबंध निदेशक प्रग्येश सिंह ने स्पष्ट किया कि भले ही AI तर्क और एल्गोरिदम पर चलता हो, लेकिन इसमें मानवीय विवेक की भूमिका हमेशा जरूरी रहेगी। उन्होंने कहा, हर एल्गोरिदम की अपनी सीमाएं होती हैं, इसलिए AI के फैसलों का इंसानों द्वारा जांचा जाना बेहद जरूरी है। यह स्टैंडर्ड सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि संगठनों की नैतिक जिम्मेदारी भी तय करता है।
बढ़ते जोखिमों का समाधान
कंपनी के सीईओ अजीत कुमार ने AI के बढ़ते इस्तेमाल के साथ उठने वाले खतरों की ओर इशारा करते हुए कहा, “AI तकनीक तेजी से बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ कॉपीराइट उल्लंघन, डेटा के दुरुपयोग और गोपनीयता जैसे जोखिम भी बढ़े हैं। ISO-42001 का मकसद AI सिस्टम को पारदर्शी, जिम्मेदार और कानून के मुताबिक बनाना है।”
तकनीक को रोकना नहीं, सुरक्षित बनाना है लक्ष्य
मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी हिमांशु रस्तोगी ने जोर देकर कहा कि AIMS का मकसद AI तकनीक को रोकना नहीं, बल्कि उसे और ज्यादा भरोसेमंद और सुरक्षित बनाना है। यह सिस्टम AI के जिम्मेदार इस्तेमाल को सुनिश्चित करके पूरी दुनिया में इस तकनीक के प्रति भरोसा बढ़ाएगा।
इसे भी पढ़ें: CRPF की पत्नी का दहेज केस से दरोगा शुरू हुआ अफेयर
कैसे तैयार हुई यह सेवा
दरअसल, टीएनवी ग्लोबल ने इस ऑडिटिंग सेवा की तैयारी अगस्त 2025 में ही शुरू कर दी थी, जब कंपनी को ISO 42001 के लिए ग्लोबल मान्यता मिली। इसके बाद कंपनी ने अपने ऑडिटर्स के कौशल को विशेष रूप से विकसित किया।
मुख्य विकास अधिकारी दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि 100 से ज्यादा देशों में मौजूदगी और 13 अंतरराष्ट्रीय मानकों में विशेषज्ञता के बाद ISO 42001 को शामिल करना कंपनी के रणनीतिक रोडमैप की एक बड़ी उपलब्धि है। AIMS को अपनाने वाले संगठन न सिर्फ जिम्मेदार AI का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि डिजिटल शासन के वैश्विक रुझानों के साथ भी कदम मिलाकर चल सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: दिस टेंप्टिंग मैडनेस का वर्ल्ड प्रीमियर गोवा में होगा