Lucknow News: शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लाखों शिक्षकों को ऐतिहासिक तोहफ़ा दिया। राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम योगी ने घोषणा की कि अब प्रदेश के सभी शिक्षक कैशलेस इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
यह सुविधा केवल प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और महाविद्यालय स्तर के शिक्षकों तक सीमित नहीं होगी, बल्कि शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को भी इसमें शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय से लगभग 9 लाख शिक्षक परिवार सीधे लाभान्वित होंगे। उन्होंने इस कदम को शिक्षकों के योगदान के प्रति सरकार की कृतज्ञता बताया।
शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय पर भी बड़ा फैसला
सीएम योगी ने कहा कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट आते ही सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि ये लोग भी शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके हितों की रक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।

शिक्षा सुधारों पर सीएम योगी के मुख्य बिंदु
ऑपरेशन कायाकल्प से 1.36 लाख विद्यालयों को 19 बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा गया।
प्रोजेक्ट अलंकार के जरिए 2100 से अधिक विद्यालयों को नए भवन व सुरक्षित माहौल मिला।
निपुण भारत मिशन और बाल वाटिका योजना के तहत बच्चों की भाषा, गणितीय दक्षता और पोषण पर जोर।
2017 के बाद से यूपी बोर्ड को नकल के कलंक से मुक्त कर सीसीटीवी निगरानी में पारदर्शी परीक्षाएं कराई जा रही हैं।
बाल वाटिका से शिक्षा की नई नींव
नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रदेश में 5000 से अधिक बाल वाटिकाएं खोली गई हैं, जिनमें 25,000 से ज्यादा बच्चों ने पढ़ाई शुरू कर दी है। इन बच्चों को आंगनबाड़ी और पोषण मिशन से भी जोड़ा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: विवाद में घिरी द बंगाल फाइल्स, निर्माताओं ने राष्ट्रपति से की हस्तक्षेप की मांग
नवाचार करने वाले शिक्षकों की मिसाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सरकारी विद्यालयों ने अपने नवाचार से यह साबित किया है कि वे किसी भी कॉन्वेंट या पब्लिक स्कूल से कम नहीं हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे उदाहरणों को प्रकाशित कर सभी विद्यालयों तक पहुँचाया जाए, ताकि अन्य शिक्षक भी प्रेरित हों।
CM Yogi का संदेश
शिक्षक केवल ज्ञानदाता नहीं, बल्कि राष्ट्र की नींव के निर्माता हैं। उनका महत्व नौकरशाह और राजनेता से भी बड़ा है। उत्तर प्रदेश अब नकारात्मकता में जीने वाला प्रदेश नहीं है, बल्कि शिक्षा सुधार और नवाचार से देश का गर्व बन रहा है। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, प्रभारी मुख्य सचिव दीपक कुमार और स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें: Bikaner Ki Sherni मोनिका राजपुरोहित के साथ मारपीट