Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शहर के व्यस्त मूड़घाट चौराहे पर एक शिक्षक को कुछ युवकों ने सरेआम पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लाठी, डंडों और ईंटों से हुए इस हमले ने न सिर्फ अपराधियों के हौसले बेनकाब किए, बल्कि पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित शिक्षक सुभाष मणि किसी जरूरी काम से बाहर निकले थे, तभी रास्ते में रोड रेज को लेकर कुछ युवकों से उनका मामूली विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बात को लेकर पुष्पांग, आदित्य और उनके अन्य साथियों ने मिलकर शिक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया।
खुलेआम गुंडागर्दी, पुलिस नदारद
मूड़घाट चौराहा शहर का सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतनी भीड़भाड़ वाले इलाके में जब यह पूरी वारदात हो रही थी, तब न तो कोई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद था और न ही किसी ने समय पर हस्तक्षेप किया। चश्मदीदों के अनुसार, हमलावर शिक्षक को तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर पड़े। इसके बाद हमलावर आसानी से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता ने अपराधियों को बेखौफ बना दिया है और अब शहर में ‘गुंडाराज’ जैसी स्थिति बनती जा रही है।
इसे भी पढ़ें: जवां दिखने की ख्वाहिश में गई कांटा लगा गर्ल की जान
शिक्षक की हालत गंभीर, इलाज जारी
गंभीर रूप से घायल शिक्षक सुभाष मणि को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें गहरी और कई गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना से न सिर्फ शिक्षक समुदाय में, बल्कि आम नागरिकों में भी रोष है। लोग हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, एक आरोपी हिरासत में
कोतवाली पुलिस ने शिक्षक की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। अधिकारियों के अनुसार, मामले में विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: चीन की धरती से भारत का आतंकवाद पर दुनिया को कड़ा संदेश