Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक सूडा अपूर्वा दुबे ने कहा कि हमें जितना अपने अधिकारों का ज्ञान है, उतना ही कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आज़ादी के इस पर्व पर हम संकल्प लें कि समाज के अंतिम पायदान तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अपनी पूरी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता से कार्य करेंगे।

ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और सामूहिक राष्ट्रगान से हुई। अपने संबोधन में दुबे ने कहा कि सूडा द्वारा संचालित योजनाओं का उद्देश्य अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

labharthi samman

योजनाओं के लाभार्थियों को मिला सम्मान

इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला उत्थान क्षेत्र स्तरीय समिति की चंदा और रेखा यादव को शक्ति रसोई के कुशल संचालन और सर्वाधिक बिक्री के लिए सम्मानित किया गया। प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की मेहरूनिंशा और रूबीना अंसारी को सफल व्यवसाय स्थापना के लिए प्रशस्ति पत्र मिला।

इसे भी पढ़ें: लाहौर जेल में स्वतंत्र भारत के प्रथम कैदी थे धर्मसम्राट स्वामी करपात्री

तृप्ता हिना क्षेत्र स्तरीय समिति की तृप्ता शर्मा और पदमा यादव को सफल उद्यमी बनने पर सम्मानित किया गया। पीएम स्वनिधि योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थी राजेन्द्र कुमार, सरिता और रेखा को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में वित्त नियंत्रक सूडा संजीव गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी अतुल सिंह चौहान सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई

Spread the news