मुम्बई। महाराष्ट्र के मुंबई और अन्य भागों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर एक मार्च से सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। मंदिर के प्रबंधन से जुड़ी एक पदाधिकारी ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अगले महीने से ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों को ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी और एक घंटे में मंदिर के भीतर 100 श्रद्धालुओं को ही जाने की इजाजत होगी।
वर्तमान में दर्शन के लिए पंजीकरण नहीं कराने वाले श्रद्धालुओं को मौके पर क्यूआर कोड दिए जाते हैं जिससे वे मंदिर में दाखिल हो पाते हैं। लेकिन एक मार्च से इस व्यवस्था को पूरी तरह रोकने का फैसला किया है। अगले आदेश तक पहले से पंजीकरण नहीं कराने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रत्येक घंटे केवल 100 श्रद्धालुओं को ही पहले से बुक क्यूआर कोड के साथ सुबह सात बजे से रात नौ बजे के बीच दर्शन के लिए जाने की अनुमति होगी। अंगारकी चतुर्थी (दो मार्च) के दिन सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच दर्शन की अनुमति होगी। सिद्धिविनायक मंदिर शहर के प्रभादेवी इलाके में स्थित है। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के कारण पिछले साल कई महीनों तक मंदिर बंद रहा था। नवंबर में इसे फिर से खोला गया।
मार्च से सिद्धिविनायक मंदिर में जाने के लिए कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Related Posts
Maharashtra Cabinet Decision: जिला परिषद चुनाव में नामांकन पर अफसरों का फैसला होगा फाइनल; अध्यादेश को मंजूरी
Maharashtra Cabinet Decision: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों (Local Body Elections) की सुगबुगाहट के बीच राज्य सरकार ने एक बेहद अहम और निर्णायक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की…
Tata Sierra 2025: भारत में टाटा सिएरा लांच, जानें दाम और क्या है खासियत
Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी प्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी, नई टाटा सिएरा को लॉन्च कर दिया है। 16 दिसंबर 2025 से बुकिंग शुरू हो चुकी…