Newschuski Digital Desk: अक्सर बॉलीवुड सितारों के नाम ड्रग्स से जुड़े मामलों में उछलते रहते हैं, लेकिन इस बार जो नाम सामने आए हैं, वो सच में हैरान करने वाले हैं। 252 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी के एक बड़े मामले में एक्ट्रेसेस श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही का नाम सुनकर फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई है। खासकर श्रद्धा कपूर, जिनकी इमेज एकदम साफ-सुथरी और पार्टी गर्ल से अलग मानी जाती है, उनका नाम इस तरह के केस में आना किसी सदमे से कम नहीं है।

ये मामला और भी गंभीर इसलिए हो जाता है क्योंकि इसे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़कर देखा जा रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि सिर्फ श्रद्धा ही नहीं, बल्कि उनके भाई सिद्धांत कपूर का नाम भी इस ड्रग जांच में शामिल है। अब सबकी निगाहें नार्कोटिक्स विभाग पर टिकी हैं कि वो इस मामले में आखिर कितनी सख्ती दिखाते हैं।

Shraddha and Nora accused of drug

और किन-किन सितारों पर है शक

इस विशाल ड्रग्स तस्करी केस में सिर्फ श्रद्धा और नोरा ही नहीं, बल्कि कुछ और भी बड़े नाम चर्चा में हैं। इनमें फिल्म निर्देशक अब्बास मस्तान, एक्टर ओरी और जीशान सिद्दीकी जैसे नाम शामिल हैं। आरोप है कि ये सभी सितारे दुबई और मुंबई में आयोजित होने वाली पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई के सिलसिले से जुड़े हुए हैं।

बताया जा रहा है कि इन पार्टियों का आयोजन मोहम्मद सलीम नाम के शख्स ने किया था, जो दाऊद इब्राहिम के गिरोह का सदस्य बताया जाता है। एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने कोर्ट को भी इन ड्रग पार्टियों और शामिल हस्तियों के बारे में जानकारी दी है। अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इन सभी सितारों से पूछताछ भी की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: नेज्म ने जीता वोग मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब

याद आया आर्यन खान का मामला

ये मामला पिछले साल सुर्खियों में रहे आर्यन खान के ड्रग केस की याद दिला रहा है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्रूज पार्टी से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े पर गलत तरीके अपनाने के आरोप लगे और आर्यन के खिलाफ सारे मामले बेबुनियाद साबित हुए।

आर्यन ने अपनी वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में इस पूरे अनुभव पर भी रोशनी डाली थी। अब देखना ये है कि श्रद्धा-नोरा वाला ये नया मामला किस दिशा में जाता है और क्या इस बार सितारों के खिलाफ कोई ठोस सबूत सामने आ पाता है।

इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र का पहला प्यार, हेमा से निकाह और एक पूरा-पूरा परिवार

Spread the news