Newschuski Digital Desk: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंदरा ने अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी ने सोशल मीडिया पर दोनों को भावभीनी बधाई दी।

शमिता का प्यार भरा संदेश

शमिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिल्पा और राज की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी लव बर्ड्स। तुम्हें हमेशा शांति और खुशियाँ मिलें। उन्होंने अपने संदेश को और खास बनाने के लिए रेड हार्ट, रिबन और इविल आई जैसे इमोजी का इस्तेमाल किया।

Shilpa and Raj on their 16th anniversary

शिल्पा का मजेदार अंदाज

वहीं, शिल्पा ने भी अपनी सालगिरह का जश्न एक मजेदार वीडियो के साथ मनाया। वीडियो में राज उनसे पूछते हैं कि कहीं बाहर चलें, क्योंकि आज उनकी सालगिरह है। बात सुनकर शिल्पा खुशी से तैयार होकर बाहर निकलने लगती हैं। लेकिन तभी राज उन्हें घर के मेन गेट तक ले जाते हैं और वहीं उन्हें गोल-गोल घुमाने लगते हैं। राज के इस अंदाज को देखकर शिल्पा हैरान तो हुईं, लेकिन फिर उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ गई।

शिल्पा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, हमें हमारी 16वीं सालगिरह मुबारक… अब भी प्यार में घूम रहे हैं, अब भी एक-दूसरे को चुन रहे हैं। यही सिलसिला हमेशा चलता रहे।

Shilpa and Raj on their 16th anniversary

कब हुई थी शादी

बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंदरा ने नवंबर 2009 में लोनावला में एक भव्य दक्षिण भारतीय समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे। इस जोड़े के दो बच्चे हैं बेटा वायान राज कुंदरा और बेटी समीशा शेट्टी कुंदरा।

इसे भी पढ़ें: सामाजिक सुरक्षा संहिता लागू, कामकाजी महिलाओं और गिग वर्कर्स के लिए ऐतिहासिक सौगात

राज का एक्टिंग डेब्यू

इस बीच, राज कुंदरा ने हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया है, जिसमें उनकी सह-कलाकार गीता बसरा हैं। फिल्म और राज के अभिनय को दर्शकों और आलोचकों से सराहना मिली है।

इसे भी पढ़ें: 2025 ने ली कई चहेते सितारों की जान, जानिए किन हस्तियों ने कहा दुनिया को अलविदा

Spread the news