Satara female doctor suicide: सतारा जिले में एक महिला डॉक्टर की दर्दनाक आत्महत्या का मामला तब और गंभीर हो गया है जब पुलिस ने आरोपी प्रशांत बनकर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस मामले में एक और आरोपी, पुलिस उप निरीक्षक (PSI) गोपाल बदने, अभी भी फरार चल रहे हैं।
सुसाइड नोट में लगे थे भारी आरोप
महिला डॉक्टर ने अपने आखिरी सुसाइड नोट में इन दोनों ही लोगों का नाम लिखा था। उन्होंने अपनी हथेली पर लिखे नोट में PSI गोपाल बदने पर यौन शोषण और प्रशांत बनकर पर लगातार मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।
पुराना था रिश्ता, चलती थी बातचीत
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक डॉक्टर और गिरफ्तार आरोपी प्रशांत बनकर एक-दूसरे को पहले से जानते थे। कॉल रिकॉर्ड्स के मुताबिक, पिछले आठ महीनों में दोनों के बीच कई बार फोन पर बातचीत भी हुई थी।
सीसीटीवी और व्हाट्सएप चैट की जांच जारी
जिस फलटन स्थित मधुदीप होटल में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, वहां के सीसीटीवी फुटेज की फॉरेंसिक जांच चल रही है। साथ ही, पुलिस आरोपियों और पीड़िता के बीच हुई व्हाट्सएप चैट और कॉल डिटेल्स के इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी जुटा रही है, जिससे मामले में नई जानकारियां मिल सकती हैं।
पुलिस शिकायत में भी था PSI का नाम
इसके अलावा, पीड़िता ने आत्महत्या से कुछ दिन पहले ही पुलिस उप अधीक्षक को एक शिकायत पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने गोपाल बदने का नाम लिया था। यह शिकायत एक मेडिकल सर्टिफिकेट को लेकर डॉक्टरों और पुलिस के बीच चल रहे विवाद से जुड़ी हुई है।

सांसद के सहायकों का भी जिक्र
महिला डॉक्टर ने एक जांच समिति को लिखे पत्र में कुछ और गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें एक सांसद के दोनों निजी सहायकों (PA) का भी जिक्र किया गया था। इससे मामले का दायरा और बड़ा हो गया है।
इसे भी पढ़ें: गायिका के भाई को पेड़ से बांधकर पीटा, जांच में जुटी पुलिस
आरोपी के परिवार ने लगाया अलग दावा
वहीं, इस मामले में एक नया पक्ष सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी प्रशांत बनकर की बहन ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि मृतक महिला डॉक्टर ने उनके भाई को प्रपोज किया था और जब भाई ने मना कर दिया तो वह परेशान रहने लगी थीं। हालाँकि, यह दावा पुलिस जांच के आगे ही सही साबित हो पाएगा। अब पुलिस की कोशिश फरार आरोपी PSI गोपाल बदने को गिरफ्तार करने और सभी सबूतों के आधार पर सच्चाई सामने लाने की है।
इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने की माहिका शर्मा के साथ नए सफर की शुरुआत