Newschuski Digital Desk: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और ‘बिग बॉस’ फेम संयुक्ता षणमुघनाथन ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व क्रिकेटर अनिरुद्ध श्रीकांत के साथ सात फेरे लिए। यह शादी दोनों के लिए दूसरे प्यार का नया अध्याय है, जो एक छोटे और इंटिमेट सेरिमनी में पूरी हुई। शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। नए कपल को ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं।
शादी का खास और पारंपरिक अंदाज
शादी की रस्म अनिरुद्ध के चेन्नई स्थित घर पर ही निभाई गई। संयुक्ता गोल्डन शेड की सुंदर साड़ी और मंदिर स्टाइल के जेवरों में बेहद खूबसूरत नज़र आईं, जबकि दूल्हे अनिरुद्ध ने गोल्डन शर्ट और धोती के साथ पारंपरिक लुक अपनाया। संयुक्ता ने खुद अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, नया सफर, नई शुरुआत। इस शादी के साथ ही संयुक्ता क्रिकेट जगत के दिग्गज कृष्णमाचारी श्रीकांत की बहू बन गई हैं।

दिवाली की मुलाकात से शादी तक का सफर
माना जा रहा है कि दोनों की नजदीकी की शुरुआत इसी साल दिवाली के मौके पर हुई थी, जब उनकी एक साथ ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। जब मीडिया ने इस बारे में पूछा, तो संयुक्ता ने बस इतना कहा, सब कुछ इंटरनेट पर है। कुछ ही महीनों में यह दोस्ती प्यार में बदल गई और आखिरकार शादी तक पहुंच गई।
Actress #SamyukthaShan got married to #AniruddhaSrikanth son of veteran cricketer @KrisSrikkanth today morning with close friends and family attending. pic.twitter.com/7jJeMRFANx
— sridevi sreedhar (@sridevisreedhar) November 27, 2025
पहले रिश्तों को दिया था अलविदा
यह शादी दोनों ही के लिए दूसरे बंधन का प्रतीक है। अनिरुद्ध की पहले 2012 में आरती वेंकटेश से शादी हुई थी, जो सिर्फ दो साल ही चल पाई और 2014 में दोनों अलग हो गए। वहीं, संयुक्ता की शादी टेक उद्यमी कार्तिक शंकर से हुई थी, जिससे उनका एक बेटा रेयान है। इस रिश्ते में अविश्वास की वजह से उनका तलाक 2025 की शुरुआत में फाइनल हुआ था।
इसे भी पढ़ें: महिला आरक्षी के साथ छेड़छाड़ करने में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
एक नई शुरुआत की उम्मीद
अब संयुक्ता और अनिरुद्ध ने मिलकर एक नए सफर की शुरुआत की है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वह अपने बेटे रेयान के साथ नई फैमिली की तस्वीरें शेयर करेंगे। संयुक्ता अपने करियर में भी लगातार सक्रिय हैं और उन्होंने मिस चेन्नई से लेकर ‘बिग बॉस’ तक का एक शानदार सफर तय किया है। इस शादी ने न सिर्फ दो लोगों को एक साथ जोड़ा है, बल्कि यह जीवन में दूसरे मौके और नई उम्मीदों की एक खूबसूरत मिसाल भी पेश की है।
इसे भी पढ़ें: इमरान खान की जेल में हत्या की अफवाह से पाकिस्तान में हड़कंप