Newschuski Digital Desk: दिसंबर की पहली तारीख साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर लेकर आई। अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने लोकप्रिय वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक राज निदिमोरू के साथ शादी कर ली है। यह निजी समारोह 1 दिसंबर को कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में संपन्न हुआ। सामंथा ने खुद अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए छोटे से कैप्शन “01.12.2025” के साथ इस खबर की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
बेहद निजी रही सेरेमनी, सिर्फ 30 मेहमान
बताया जा रहा है कि यह शादी इतनी निजी थी कि इसमें केवल करीब 30 चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था। सामंथा शादी में पारंपरिक लाल साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत नज़र आईं, जबकि राज निदिमोरू सफेद और सैंड-टोन वाली शेरवानी में दिखे।
View this post on Instagram
2024 की शुरुआत से ही सामंथा और राज की नज़दीकियों को लेकर अफवाहें चल रही थीं, खासकर जब दोनों ने ‘द फैमिली मैन 2’ और फिर ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया। दोनों को फरवरी में वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के दौरान भी साथ देखा गया था। हालाँकि, उस समय सामंथा के मैनेजर ने इन खबरों को अफवाह बताया था, लेकिन अब इस शादी ने सभी दावों पर विराम लगा दिया है।
View this post on Instagram
कौन हैं राज निदिमोरू
राज निदिमोरू भारतीय फिल्म और ओटीटी जगत का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने पार्टनर कृष्णा डीके के साथ मिलकर ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ जैसी बेहद लोकप्रिय सीरीज का निर्देशन किया है। किरदार-प्रधान कहानियों के लिए मशहूर राज ने अमेरिका में टेक उद्योग में काम करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी पहली शादी 2022 में समाप्त हो गई थी।
View this post on Instagram
फैंस का मिला-जुला रिएक्शन
यह शादी सामंथा की जिंदगी का एक नया अध्याय है। इससे पहले उन्होंने 2017 में अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया था। अब राज के साथ उनकी दूसरी शादी पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें नई शुरुआत की शुभकामनाएँ दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस खबर से हैरानी भी ज़ाहिर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने बोल्ड अवतार से लगाई आग, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
इसे भी पढ़ें: Shakuntalam: समांथा रुथ प्रभु की ‘शाकुंतलम’ 17 फरवरी को होगी रिलीज