Saina Nehwal divorce: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने शादी के सात साल बाद अलग होने का फैसला किया है। साइना ने खुद इस खबर की पुष्टि इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए की और लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की।
तलाक के बाद एलिमनी पर उठा सवाल
तलाक की खबर सामने आते ही लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि क्या साइना नेहवाल को इस अलगाव के बाद पारुपल्ली कश्यप से एलिमनी (अलाउनी) के रूप में कोई रकम मिली है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया है। ऐसे में यह संभावना है कि एलिमनी का कोई मामला ही नहीं बना होगा। अब तक इस संबंध में किसी आधिकारिक बयान या रिपोर्ट में रकम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
साइना नेहवाल की नेटवर्थ और कमाई
साइना नेहवाल भारत की सबसे सफल महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपये आंकी गई है। खेल से रिटायरमेंट के बाद भी उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से आता है। बताया जाता है कि वह हर महीने लगभग 40 लाख रुपये तक की कमाई करती हैं।
इसे भी पढ़ें: KGMU में नया प्रशासनिक भवन और हाईटेक लैब
पारुपल्ली कश्यप की नेटवर्थ
साइना के मुकाबले पारुपल्ली कश्यप की कमाई थोड़ी कम है। उनकी कुल संपत्ति करीब 13 करोड़ रुपये बताई जाती है। हालांकि, वह भी भारत के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। लेकिन साइना की तरह उनके पास विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट की वैसी उपलब्धि नहीं है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि तलाक के बाद साइना नेहवाल को पारुपल्ली कश्यप से कोई एलिमनी दी गई या नहीं। दोनों ने इस विषय में कोई टिप्पणी नहीं की है और न ही कोई आधिकारिक सूचना सामने आई है।
इसे भी पढ़ें: मुठभेड़ में ढेर हुआ शूटर शाहरुख पठान