Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने एक होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। नानौता इलाके के एक होटल में छापा मारकर पुलिस ने 12 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इस दौरान होटल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

होटल मालिक भी गिरफ्तार, लाइसेंस में मिली खामियां

एसडीएम डॉ. पूर्वा शर्मा की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को लगातार इस होटल में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद कीं।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ पार्टनर के फिंगरप्रिंट से होगी अनलॉक

जांच में यह भी सामने आया है कि होटल में सुरक्षा के इंतजाम बेहद खराब थे और इसके लाइसेंस में भी कई गंभीर खामियां थीं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जरूरी नियम

Spread the news