नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस के महज 12 दिन पहले पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में आज सुबह एक लावारिस बैग से बम मिला जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के बीच हडक़ंप मच गया है। इस तरह की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया कि प्राप्त सूचना के मुताबिक लावारिस बैग से एक आईईडी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, लावारिस बैग मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में भेजा। आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसे किसने यहां रखा और उसका उद्देश्य इसके पीछे क्या था। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है। गणतंत्र दिवस से पहले संदिग्ध बैग में आईडी मिलने से पुलिस प्रशासन सकते में है। सुबह बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और बाजार को खाली करा लिया। पुलिस के साथ ही एनएसजी और खुफिया ब्यूरो के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बैग कहां से आया और कौन इसे यहां रखकर गया इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी, एहतियातन सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करवाया गया। पहले से ही बैग के अंदर बम होने की आशंका जताई जा रही थी। बम निरोधक दस्ते ने एक बड़े गड्ढे में आईईडी को विस्फोट करके निष्क्रिय कर दिया।
गणतंत्र दिवस से महज 12 दिन पूर्व लावारिस बैग में मिला बम, मचा हड़कम्प
Related Posts
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी
UP Police Recruitment Exam Result: उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन परीक्षाओं की शुचिता और…
Pauranik Katha: धृतराष्ट्र, पाण्डु और विदुर के जन्म की कथा
Pauranik Katha: हस्तिनापुर नरेश शान्तनु और रानी सत्यवती के चित्रांगद और विचित्रवीर्य नामक दो पुत्र हुए। शान्तनु का स्वर्गवास चित्रांगद और विचित्रवीर्य के बाल्यकाल में ही हो गया था इसलिये…