Rashmika Mandanna engagement: साउथ फिल्मों के सबसे चर्चित कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों स्टार्स ने हाल ही में एक सीक्रेट सेरेमनी में गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। हालांकि, इस ख़बर पर कपल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बीते कई महीनों से दोनों के बीच डेटिंग और रिलेशनशिप की ख़बरें सुर्खियों में थीं।
वेकेशन की तस्वीरों से शुरू हुई थी चर्चा
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही है। कुछ महीने पहले, दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में दोनों एक ही तरह के बीच (समुद्र तट) पर नजर आए थे, जिसके बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं।
View this post on Instagram
यह पहली बार नहीं है जब उनके अफेयर को लेकर हिंट मिला हो। इससे पहले, कॉफ़ी विद करण के सातवें सीज़न में अनन्या पांडे ने भी बिना नाम लिए इशारा किया था। शो में विजय देवरकोंडा के साथ पहुंची अनन्या ने कहा था कि विजय देवरकोंडा ‘रश’ में है टू गेट ‘मीका’ (Rush in to get Mika), जिससे सीधा इशारा रश्मिका मंदाना की तरफ जा रहा था।
विजय पर खुलकर प्यार लुटा चुकी हैं रश्मिका
रश्मिका मंदाना कई बार सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं। बीते दिनों जब विजय देवरकोंडा ने अपनी मार्शल आर्ट स्किल्स और फिटनेस का एक वीडियो शेयर किया था, तो रश्मिका ने कमेंट करते हुए कहा था कि आप जितना मिला है, उससे भी ज़्यादा डिजर्व करते हैं।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों लंबे समय से अच्छे दोस्त भी रहे हैं और अब जल्द ही शादी करके अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं।
View this post on Instagram
रश्मिका की पहली सगाई हो चुकी है टूट
बता दें कि रश्मिका मंदाना के करियर की बात करें तो वह बॉक्स ऑफिस क्वीन रही हैं। निजी जिंदगी में वह पहले भी एक बार सगाई कर चुकी हैं। साल 2016 में रक्षित शेट्टी के साथ ‘किरिक पार्टी’ में काम करने के बाद दोनों दोस्त बने और जल्द ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने 3 जुलाई 2017 को सगाई भी कर ली थी, लेकिन यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया और दोनों अलग हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 की जबरदस्त धूम
इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने खादी पहनकर दिया स्वदेशी का संदेश