raebareli thappad kand: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को रायबरेली में हाल ही में एक युवक ने थप्पड़ मार दिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी शिवम यादव और रोहित द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया था। रक्षाबंधन के दिन दोनों को जेल से रिहा कर दिया गया, जिसके बाद रोहित द्विवेदी के घर बधाई देने वालों की भीड़ जुट गई।

11 लाख का चेक और 21 लाख का नया ऐलान

इस दौरान आशीष तिवारी नामक व्यक्ति ने रोहित द्विवेदी को 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया। उन्होंने साफ कहा, यह तो सिर्फ 11 लाख का इनाम है, अगर कोई स्वामी प्रसाद मौर्य को जूते मारेगा तो उसे 21 लाख रुपये दूंगा। बताया जा रहा है कि आशीष तिवारी ने यह चेक अपनी पत्नी ममता तिवारी के चेकबुक से जारी किया।

सनातन विरोधी बयानबाज़ी पर नाराज़गी

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म विरोधी और ब्राह्मण समाज पर तंज कसने वाले बयानों से लोगों में नाराज़गी बढ़ रही है। इसी कारण लगातार उनके खिलाफ विरोध और हमले देखने को मिल रहे हैं। मामला अब राजनीतिक रंग भी ले चुका है।

इसे भी पढ़ें: फतेहपुर में मकबरे को लेकर बवाल, भगवा झंडा फहराने पर मचा हंगामा

स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य ने आरोप लगाया कि उन्हें निशाना बनाने वाले लोग बीजेपी के गुंडे हैं। उन्होंने कहा, कोई मेरी जुबान काटने पर 10 लाख, सर कलम करने पर 50 लाख का इनाम घोषित कर रहा है, तो कोई जूते मारने पर 21 लाख दे रहा है। ये सब सही बोलने से डरते हैं और हिंसा का सहारा लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: सपा और लोकतंत्र एक-दूसरे के विपरीत ध्रुव : योगी आदित्यनाथ

Spread the news